मुंबई। देश में इस समय महाराष्ट्र में तेजी से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। आज 134 और नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस तरह नए केस सामने आने से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1895 पहुंच गई है।
Read More News: कटघोरा से 7 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, अब ..
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने आज 134 और नए मामले सामने आने की जानकारी दी। इसमें 13 मामले मुंबई के, रायगढ़, अमरावती, भिवंडी, पिंपरी चिंचवड में 1-1 मामला सामने आया है। पुणे में 4, मीरा भयंदर में 7 और नवी मुंबई, ठाणे और वसई-विरार में 2-2 मामले सामने आए। इस तरह राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर कुल 1895 हो गए हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के 134नए मामले सामने आए,इनमें 113मामले मुंबई के, रायगढ़,अमरावती, भिवंडी, पिंपरी चिंचवड में 1-1मामला सामने आया, 4 पुणे में, मीरा भयंदर में 7और नवी मुंबई,ठाणे और वसई-विरार में 2-2मामले सामने आए।राज्य में कोरोना के मामले 1895हो गए हैं:महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/H2ki8EIQDL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2020
Read More News: कोरोना: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुल…
कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के दूसरी ओर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने राज्य में जारी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक जारी रखने की बात कही। हालांकि मुख्यमंत्री ने कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी जाने की भी बात कही है।
Read More News: रायपुर में खुली रहेंगी सब्जी और किराना की दुकान.
दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण 400 से…
5 hours ago