दिल्ली। मध्यप्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर दिल्ली में भी बैठकों का दौर जारी है, आज बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है, इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। अमित शाह के बंगले में इन तीन नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बैठक चली। उसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और धर्मेंद्र प्रधान बगैर मीडिया को जानकारी दिए बंगले से निकल गए।
ये भी पढ़ें: पूर्व पीसीसी अध्यक्ष का झलका कॉन्फिडेंस, 5 नही 10 साल चलेगी कमलनाथ …
इसके बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया, धर्मेेंद्र प्रधान और नरेंद्र सिंह तोमर के बीच बैठक जारी है, इसके पहले भी सुबह नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले में इन नेताओं की बैठक हुई थी। मध्यप्रदेश में जारी घमासान को लेकर बीजेपी अब किसी प्रकार से सरकार बनाने का यह मौका हाथ से नही जाने देना चाहती है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह भी कल दिल्ली आए थे उसके बाद वे आज ही भोपाल के लिए रवाना हुए हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर IBC24 के खिलाफ भ्रामक प्रचार, फेक न्यूज का खंडन करता…
वहीं मध्यप्रदेश में सिंधिया समर्थक विधायकों के लिए सीएम कमलनाथ द्वारा मांगी गई सुरक्षा पर गृहमंत्री ने बयान जारी कर कहा है कि बेंगलुरु में मौजूद कांग्रेस विधायक चाहें तो ले CRPF सुरक्षा सकते हैं लेकिन MP पुलिस सुरक्षा देने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें: सिंधिया समर्थक 16 विधायकों ने फिर से विधानसभा अध्यक्ष को भेजा पत्र,…
इन बैठकों के अलावा आज सुबह ही पूर्वसीएम शिवराज सिंह चौहान सहित नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की बैठक बीजेपी के नेताओं की बैठक सॉलिसीटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता के घर पर भी हुई है। बीजेपी के नेताओं द्वारा लीगल ओपिनियन के साथ कानूनी विकल्पों पर यहां चर्चा की गई है।
Follow us on your favorite platform: