कोरिया। जिले में अधिकारियों को प्रभार के लिये परेशान होना पड़ रहा है। हाल यह है कि एक विभाग में दो-दो अधिकारी काम कर रहे हैं। जिले के सोनहत जनपद पंचायत में ऐसा ही देखने को मिल रहा है। वहीं जिला महिला बाल विकास विभाग का भी यही हाल है। कई दिनों से मामला गर्माया हुआ है, साथ ही सवाल भी उठ रहें हैं कि प्रभार संभालने वाले आ चुके हैं तो आखिर प्रभार नही देने के पीछे की वजह क्या है? कहीं राजनीतिक कारण तो नही।
यह भी पढ़ें —टिक टॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के साथ मारपीट, थाने में बोली- मिली है जान से मारने की धमकी
जनपद पंचायत सोनहत में पदस्थ सीईओ संजय राय के ट्रांसफर के बाद उन्हें एकतरफा रिलीव कर दिया गया और पशु विभाग सोनहत में पदस्थ डाक्टर आर एस चंदे को कलेक्टर डोमन सिंह ने जनपद का प्रभारी सीईओ बना दिया । इधर सात अक्टूबर को प्रतापपुर से सीईओ आर एस सेंगर ट्रांसफर होकर कोरिया जिले में पहुँचे और प्रभार लिया। पर मजे की बात यह है कि प्रभारी सीईओ आर एस चंदे द्वारा तेईस दिन बाद भी ट्रांसफर होकर आए सीईओ को वित्तीय प्रभार नही दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें — जब दिवाली सेलिब्रेशन पार्टी में धधकती आग में कूदे शाहरूख खान, बचाई ऐश्वर्या राय की मैनेजर की जान
प्रभार नही मिलने से दोनों सीईओ एक चैम्बर में बैठ रहे हैं जिसमे मुख्य कुर्सी पर आर एस चंदे ही बैठ रहे हैं। इतना ही नही कलेक्टर द्वारा ली जाने वाली साप्ताहिक टीएल की मीटिंग में भी दोनों सीईओ बैठते हैं। सोनहत जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष नवरत्न पाण्डे ने एक सप्ताह पहले कलेक्टर को लिखित ज्ञापन देकर नए सीईओ को पूरा प्रभार देने की मांग की है पर अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नही हुई है। मामले में प्रभारी सीईओ ने जल्द ही नए सीईओ को प्रभार दे देने की बात कही, वहीं नए सीईओ को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें प्रभार मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें — नेता प्रतिपक्ष ने कहा सरकार ने जनता के हक को छीना, 5 साल तक पार्षदों के दबाव में रहेंगे मेयर और अध्यक्ष
जनपद पंचायत सोनहत के अलावा जिला महिला बाल विकास विभाग में भी बलरामपुर जिले से आये अधिकारी अमृत खलखो को अट्ठारह सितंबर से आज तक प्रभार नही मिल पाया है। चालीस दिन बाद भी खलखो प्रभार के लिए परेशान हैं वहीं जांजगीर ट्रांसफर हो चुके सी एस सिसोदिया अभी भी अपने पद पर काम कर रहे हैं। जब इस बारे में कलेक्टर डोमन सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने दो दिन में नए सीईओ को प्रभार मिल जाने की बात कही है।
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/10Xk1fmV0kw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
12 hours agoMausam Ki Jankari : राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में…
17 hours ago