प्याज घोटाले में तत्कालीन प्रबंधक पाए गए दोषी, 52 लाख की रिकवरी के आदेश जारी | Then manager found guilty in onion scam Order for recovery of 52 lakhs issued

प्याज घोटाले में तत्कालीन प्रबंधक पाए गए दोषी, 52 लाख की रिकवरी के आदेश जारी

प्याज घोटाले में तत्कालीन प्रबंधक पाए गए दोषी, 52 लाख की रिकवरी के आदेश जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: September 7, 2019 10:47 am IST

जबलपुर । जिले के बहुचर्चित प्याज परिवहन घोटाले में नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन प्रबंधक हेमन्त सिंह को विभागीय जांच में दोषी पाया गया है। दो साल पहले, साल 2017 में हुए इस घोटाले में हेमंत सिंह से 52 लाख 31 हजार रुपए वसूलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- नायब तहसीलदार पतरस तिर्की के खिलाफ जोगी समर्थकों ने दर्ज कराई शिकाय…

दरअसल दो साल पहले प्रदेश में हुई प्याज की बंपर पैदावार के बाद राज्य सरकार ने किसानों से 8 रुपए प्रति किलो के समर्थन मूल्य पर प्याज खरीदा था जिसे बाजार में 2 रुपए किलो की दर पर बेचा गया था । इस दौरान जबलपुर में प्याज के परिवहन में गड़बड़ी उजागर हुई थी.. तब नागरिक आपूर्ति निगम ने मनचाहे ठेकेदार को प्याज परिवहन का ठेका दे दिया गया था और बाहर से आई प्याज रेल्वे के गोदाम से ना उठाए जाने पर शासन को रेल्वे के डैमेज शुल्क के रुप में 52 लाख रुपयों की राजस्व हानि पहुंची थी।

ये भी पढ़ें- रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कंपन…

इस मामले में विभागीय जांच पूरी कर ली गई है जिसमें नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन प्रबंधक हेमंत सिंह को दोषी पाया गया है। विभागीय जांच के आधार पर जबलपुर कलेक्टर ने हेमंत सिंह से 52 लाख 31 हजार रुपए वसूली के आदेश जारी कर दिए हैं । हालांकि हेमंत सिंह ने पूरी जांच पर सवाल उठाए हैं। हेमंत सिंह का कहना है कि उनके खिलाफ कोई सुबूत ना होने के बाद भी उनसे 52 लाख रुपयों की वसूली का आदेश जारी कर दिया गया जो सही नहीं है। हेमंत सिंह ने विभागीय जांच को हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात की है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/XgkY384nen8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers