2 ग्रामीण के बाड़े से गोबर की चोरी, इस जिले में आया पहला मामला, गौठान समिति ने शुरू की जांच | Theft of cow dung from the farm of villagers, first case came in this district

2 ग्रामीण के बाड़े से गोबर की चोरी, इस जिले में आया पहला मामला, गौठान समिति ने शुरू की जांच

2 ग्रामीण के बाड़े से गोबर की चोरी, इस जिले में आया पहला मामला, गौठान समिति ने शुरू की जांच

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: August 8, 2020 8:54 am IST

कोरिया। छत्तीसगढ़ में गोबर चोरी का पहला मामला सामने आया है। कोरिया जिले के रोझी पंचायत में दो ग्रामीणों ने गौठन समिति को सूचना दी है कि उनके बाड़े से गोबर की चोरी हो गई।

Read More News: ऐसा क्या हुआ कि बेटियों को कुएं में फेंककर मां ने कर ली खुदकुशी, पुलिस इस एंगल से कर रही जांच

गोबर चोरी की खबर फैलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने गौठान समिति अध्यक्ष को जानकारी दी कि गोधन योजना के तहत अपने बाड़े में गोबर रखे हुए थे। वहीं सुबह पता चला कि बाड़े से गोबर गायब है।

Read More News: भीम आर्मी का कारनामा, गणेशोत्सव नहीं मनाने की अपील, गोपनीय पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएसबी प्रभारी को हटाया

बता दें कि हाल ही में 5 अगस्त को भूपेश सरकार ने गोधन योजना के तहत गोबर खरीदी का पहला भुगतान हितग्राहियों को किया है। जिसके बाद अब कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ के रोझी पंचायत में गोबर चोरी का पहला मामला सामने आया है। फिलहाल गौठान समिति ने जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।

Read More News: भारतीय हॉकी टीम के कप्तान समेत 5 खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, ब्रेक के बाद लौटे थे सभी

 

 
Flowers