शादी डॉट कॉम पर युवती ने ठगा, विवाह का झांसा देकर लूटे लिए लाखों | The young woman is cheated on marriage dot com Lakhs for looting by marriage

शादी डॉट कॉम पर युवती ने ठगा, विवाह का झांसा देकर लूटे लिए लाखों

शादी डॉट कॉम पर युवती ने ठगा, विवाह का झांसा देकर लूटे लिए लाखों

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : July 31, 2019/12:36 pm IST

इंदौर ।  पुलिस को लगातार धोखाधड़ी की शिकायतें मिल रही हैं। इसी कड़ी में इंदौर पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत की । उसने शादी डॉट कॉम पर शादी के लिए अपना प्रोफाइल अपलोड किया था। जिसके बाद उसे अमेरिका की रहने वाली एक महिला ने युवक की प्रोफाइल में रुचि लेते हुए शादी करने की बात कही । महिला युवक के लगातार संपर्क में बनी रही। उससे सोशल मीडिया पर लगातार बात करते हुए महिला ने अपने झांसे में लिया और 6 लाख की ठगी का शिकार बना लिया ।

ये भी पढ़ें- चुनाव ड्यूटी के दौरान सुर्खियों में आई रीना द्विवेदी का डांस वीडियो…

इंदौर में शादी के नाम पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे है। शादी डॉट कॉम साइट पर धोखाधड़ी की वारदातें बढ़ी हैं, इस तरह की शिकायत लेकर महेश द्विवेदी पुलिस के पास पहुंचा और पूरे अपने साथ ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। युवक महेश की शिकायत के मुताबिक अमेरिका की रहने वाले एक युवती उषा सिंह ने उसे अपनी प्रोफाइल भेजी और शादी करने की इच्छा जाहिर की । साथ ही शादी के बाद इंदौर में ही रहकर एक हॉस्पिटल खोलने की भी बात कही ।

ये भी पढ़ें- धारा 35-ए पर होने जा रही निर्णायक बैठक ! केंद्रीय मंत्रियों सहित कश…

जिसके बाद युवक महेश से युवती उषा ने करेंसी एक्सचेंज के नाम पर अपने एकाउंट पर में 6 लाख रुपये जमा करवा लिए। दोनों की व्हाट्सएप पर लंबे समय तक चेटिंग चलती रही। लेकिन उसी दौरान महिला उषा ने महेश से बात करना बन्द कर दिया। जिस नंबर से युवक की बात होती थी वो अब वो पूरी तरह से बंद हो चुका है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।