घर लौट रहे मजदूरों को ट्रेन में फ्री में दिए जा रहे खाने-पीने के सामान, लेकिन क्या देना होगा किराया? जानें.. | The workers returning home are being given free food and food in the train, but what will be the fare? Learn .

घर लौट रहे मजदूरों को ट्रेन में फ्री में दिए जा रहे खाने-पीने के सामान, लेकिन क्या देना होगा किराया? जानें..

घर लौट रहे मजदूरों को ट्रेन में फ्री में दिए जा रहे खाने-पीने के सामान, लेकिन क्या देना होगा किराया? जानें..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: May 2, 2020 9:07 am IST

नई दिल्ली। लॉकडाउन में फंसे प्रवासी कामगारों, छात्रों और पर्यटकों के लिए विशेष ट्रेनों को सरकार ने हरी झंडी दी है। शुक्रवार से देश के चुनिंदा रूट पर ट्रेनों के चलने का दौर शुरू हुआ। वहीं घर पहुंचने के बाद सैकड़ों मजदूरों ने राहत की सांस ली।

Read More News: सीएम करेंगे मैराथन बैठक, 8.85 लाख मजदूरों के खाते में हस्तांरित करेंगे रकम

बता दें कि कोरोना के मद्देनजर लागू लॉकडाउन की अवधी सरकार ने एक बार फिर से बढ़ाई है। 4 मई से लॉकडाउन 3.0 लागू हो जाएगा। इस बीच सरकार ने विश्व मजदूर दिवस के दिन सभी की घर वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन की अनुमति दी।

Read More News: किम जोंग ने तोड़ा सस्पेंस, 3 हफ्तों बाद दुनिया के सामने आए

स्पेशल ट्रेन में मजदूरों को सफर के दौरान फ्री में खाने-पीने के सामान दिए जा रहे हैं। वहीं किसी भी यात्रियों से टिकट नहीं लिया गया है। ऐसे में कहना आसान है कि फंसे हुए लोगों से टिकट के पैसे नहीं लिए जा रहे हैं।

Read More News: जानलेवा हमला, लेनदेन के विवाद पर शराब कारोबारी पर टूट पड़े आधा दर्जन बदमाश

हालांकि रेलवे ने ये जरूर कहा है कि किराया संबंधित राज्य सरकारों से लिया जाएगा। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक किराए में स्लीपर क्लास के टिकट की कीमत, 30 रुपये का सुपरफास्ट शुल्क और प्रति यात्री भोजन के अलावा पानी के लिए 20 रुपये शामिल होंगे। इसका भुगतान राज्य सरकारें करेंगी।

Read More News: इस बैंक ने भी कर्ज किया सस्ता, MCLR में 0.30 फीसदी कटौती का ऐलान

बता दें कि मजदूरों की घर वापसी के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। सिर्फ 1,000 से 1,200 यात्रियों को ही ट्रेन में बैठने की अनुमति है। ट्रेन को सैनेटाइजिंग ​भी किया जा रहा है।

Read More News: सीआरपीएफ के 68 और जवानों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CRPF में संक्रमितों की संख्या 127

 
Flowers