ताइवान। चंगुआ में एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के लिंग को काटकर अलग कर दिया है। युवती नेअपने फ्रेंड के लिंग को उस समय काट दिया, जब वह गहरी नींद में था। युवती को शक था कि उसका प्रेमी उसके साथ फ्लर्ट कर रहा है। युवती अपने प्रेमी को घायल अवस्था में छोड़कर यहां से फरार हो गई। हालांकि बाद में प्रेमिका फुंग ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है । पीड़ित युवका का नाम हुआंग (Huang) है। युवकी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। पीड़ित की उम्र 52 साल है, उसके तीन बच्चे हैं।
ये भी पढ़ें: बीजापुर मुठभेड़ में 20 से ज्यादा जवानों के शहीद होने की खबर, IBC24
जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवन, वाइन में सोक किया हुआ चिकन नूडल्स खाकर सो गया था, गहरी नींद में होने के कारण उसे पता ही नहीं चला कि उसका लिंग काटकर अलग कर दिया गया है। जब उसकी नींद खुली तो उसके होश उड़ गए।
ये भी पढ़ें: दोरनागुड़ा-टेकलगुड़ा की पहाड़ियों के बीच 600 से ज्यादा नक्सलियों ने जवानों को एंबुश में फंसाया, द…
जानकारी के मुताबिक युवती ने अपने प्रेमी के कटे हुए लिंग को टॉयलेट में फेंक दिया, ताकि उसे फिर से जोड़ा ना जा सके और खुद जाकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पीड़ित युवक हुआंग को चंगुआ क्रिश्चियन अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक पीड़ित का 1.5 सेंटीमीटर ( 0.59 इंच ) तक उसका लिंग कटा हुआ था। पीड़ित फिलहाल खतरे से बाहर है।
रूस में जेल में बंद अमेरिकी को जासूसी के जुर्म…
11 hours ago