रायपुर। बादल छटते ही पूरा छत्तीसगढ़ शीतलहर की चपेट में आ गया है। शुक्रवार रात को अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। राजधानी रायपुर में पारा 8 डिग्री तक लुढ़क गया। अमरकंटक में पारा 1 डिग्री होने से कई जगहों पर बर्फ की परत जम गई। अमरकंटक में सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है।
28 दिसंबर अमरकंटक की 2019 साल की सबसे सर्द सुबह मानी गई। सुबह लोगों की आंख खुली तो यहां पर जगह-जगह लोगों ने सफ़ेद बर्फ़ की चादर बिछी देखी । इसके साथ ही साथ अमरकंटक कोहरे की सफेद चादर से ढका हुआ दिखाई दिया। पहाड़ों से उठ रहा कोहरा तो जमीन पर सफेद चादर ..हर तरफ सफेदी नजर आ रही थी ।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी बोले- कानून लागू कर गरीब जनता पर सीधा …
अमरकंटक में पहुंचे मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान गुजरात उड़ीसा सहित दूसरे प्रदेश के सैलानियों ने जहां जमकर लुत्फ उठाया। वहीं स्थानीय लोगों के लिए आज की सुबह काफी दिक्कतों भरी रही । पिछले 4 दिनों में अमरकंटक में पारा तेजी से गिरा। आने वाले दिनों में पारा और गिरने की संभावना है ।
पढ़ें- दलदल में फंसे हाथी ने तोड़ा दम, पिछले 4 दिनों से गिरा था, शव को बाह…
जबकि यहां रात तो रात दिन में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है अधिकतम तापमान जहां 21 डिग्री होने के बावजूद शीत लहर चलने के कारण लोगों को दिन में भी ठंड से निजात नहीं मिल पा रही है और लोग दिन में भी अलाव का सहारा ले रहे हैं । यहां पहुंचे सैलानी साल 2019 की विदाई और 2020 के स्वागत के नजारों को कैमरे में लगातार कैद कर रहे हैं और इन पलों को यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी बोले- कानून लागू कर गरीब जनता पर सीधा …
शीतलहर का प्रकोप