इंतजार खत्म.. कल जारी होंगे 10वीं बोर्ड के परिणाम, जानिए ये बड़ी बातें | The wait is over .. the results of the 10th board will be released tomorrow, know these big things

इंतजार खत्म.. कल जारी होंगे 10वीं बोर्ड के परिणाम, जानिए ये बड़ी बातें

इंतजार खत्म.. कल जारी होंगे 10वीं बोर्ड के परिणाम, जानिए ये बड़ी बातें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : May 18, 2021/9:02 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना महामारी के बीच 19 मई यानी कल 10वीं बोर्ड के परिणाम सामने आ जाएंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम सुबह 11 बजे 10वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी करेंगे।

Read More News: अपनों पे सितम! साहबजी ये ठीक नहीं…छत्तीसगढ़ में अधिकारी और कर्मचारी अपने ही सीनियर अफसर और विभाग के

बता दें कि बिना परीक्षा दिए असाइंमेंट के बेस पर छात्रों को पास किए जाएंगे। उल्लेखीय है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा को ​रद्द कर दिया है। वहीं अब छात्रों को असाइंमेंट के आधार पर पास करेगी। रिजल्ट को लेकर छात्र इंतजार कर रहे थे।

Read More News: राहुल देव शर्मा होंगे नये विधानसभा CSP, नया संभाग बनने के बाद हुई पहली पदस्थापना, आदेश जारी

15 अप्रैल को होनी थी परीक्षा
प्रदेश में 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 अप्रैल से होनी थीं, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इन्हें स्थगित करने का फैसला लिया गया। वहीं संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए शिक्षा मंडल ने परीक्षा को रद्द कर दिया। ​वहीं अब असाइंमेंट के आधार पर छात्रों का पास किए जाएंगे।