बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हालात दिन ब दिन काबू से बाहर होते जा रहे हैं। हालांकि सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा दिया है। वहीं, दूसरी ओर लोगो से वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन लोग भ्रामक जानकारियों के चलते वैक्सीन से दूर भाग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बलरामपुर से सामने आया है, जहां कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूक करने पहुंचे शिक्षक पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना को लेकर शिक्षक ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
Read More: ‘शूटर दादी’ नहीं रहीं.. कोरोना से संक्रमित थीं चंद्रो तोमर
मिली जानकारी के अनुसार मामला महावीरगंज के सेंदुरपारा गांव का है, जहां शिक्षक लोगों को वैक्सीन के फायदे के बारे में जागरूक करने पहुंचे थे। लेकिन ग्रामीणों को शिक्षक का ज्ञान रास नहीं आया है और उन्होंने शिक्षक पर ही हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि शिक्षक और उनकी टीम ने गांव से जान बचाकर भागा।