अतिक्रमण हटवाने गई महिला अधिकारी पर ग्रामीण ने की मारपीट, उपअभियंता के सिर पर आई चोट | The villagers assaulted the female officer who removed the encroachment

अतिक्रमण हटवाने गई महिला अधिकारी पर ग्रामीण ने की मारपीट, उपअभियंता के सिर पर आई चोट

अतिक्रमण हटवाने गई महिला अधिकारी पर ग्रामीण ने की मारपीट, उपअभियंता के सिर पर आई चोट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : October 13, 2020/2:39 pm IST

धमतरी: जिले के नगर पंचायत आमदी में पदस्थ एक महिला उपअभियंता का पिटाई करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी अतिक्रमण हटवाने गई थी, इसी दौरान एक ग्रामीण ने उनके ऊपर हमला कर दिया। इस घटना में महिला अधिकरी घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: सांसद संतोष पांडेय फिर बनाए गए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के संयुक्त हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को नगर पंचायत आमदी में पदस्थ उपअभियंता पूजा सार्वा वार्ड क्रंमाक दो में अतिक्रमण हटवाने गई थी। इसी दौरान सडक पर बिल्डिंग मटेरियल फैलाकर रखे मुरारी ढीमर नाम के बुर्जर्ग व्यक्ति ने लकड़ी से महिला उपअभियंता पर हमला कर दिया। हमले से महिला उपअभियंता के सिर पर चोट आई है। घायल महिला अधिकारी को ईलाज के लिए जिला अस्पाताल धमतरी में भर्ती कराया गया है।

Read More: #IBC24AgainstDrugs: कोकीन सप्लाई मामले में हुई युवती की गिरफ्तारी, पार्टियों में परोसती थी ड्रग्स