प्यारे मियां ने गोद ली 13 साल की बच्ची से ढाई साल तक की ज्यादती, अबॉर्शन भी कराया, पीड़ित ने सुनाई आपबीती | The victim made many allegations against pyare Miyan

प्यारे मियां ने गोद ली 13 साल की बच्ची से ढाई साल तक की ज्यादती, अबॉर्शन भी कराया, पीड़ित ने सुनाई आपबीती

प्यारे मियां ने गोद ली 13 साल की बच्ची से ढाई साल तक की ज्यादती, अबॉर्शन भी कराया, पीड़ित ने सुनाई आपबीती

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: July 17, 2020 4:01 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। प्यारे मियां ने गोद ली 13 साल की बच्ची से ढाई साल तक ज्यादता की।

पढ़ें- विधानसभा सत्र से पहले आज सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक

बच्ची का अबॉर्शन भी कराया गया। आरोपी के ड्राइवर अनस के भाई उबेज ने भी बच्ची से ज्यादती की। अबॉर्शन के दौरान बतौर परिजन अस्पताल में प्यारे मियां की सहयोगी मौजूद रही। 

पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार, गुरुवार …

इंदौर में बच्ची का सोनोग्राफी कराया गया था। भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके के एक अस्पताल में बच्ची की अबॉर्शन कराया गया था। ज्यादती की शिकार हुई 16 साल की लड़की के बयान से इसका खुलासा हो पाया। 13 साल की बच्ची को तीन साल पहले प्यारे मियां ने गोद लिया था। 

पढ़ें- इंदौर में फिर मिले 129 नए कोरोना पॉजिटिव, उधर खरगोन से भी सामने आए 14 मरीज

बता दें प्यारे मियां को आज 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले उसका मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। कोर्ट से पुलिस प्यारे मियां की रिमांड मांग सकती है। पुलिस ने 50 से ज्यादा प्यारे मियां के लिए सवाल तैयार किए हैं। 

 

 

 
Flowers