नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को लेकर दुनिया के कई देशों में हाहाकार मचा हुआ है। दुनिया के अलग-अलग देशों में अब तक 2,015,000 से अधिक संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, 127,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच संक्रमण से लड़ने के लिए यूनाइटेड किंगडम ने भारत से 3 मिलियन यूनिट पेरासिटामोल की डील की है। बता दें कि इससे पहले भारत ने अमेरिका सहित कई देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई की है।
इस संबंध में यूके सरकार के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत के साथ बातचीत के बाद यूनाइटेड किंगडम को पेरासिटामोल की लगभग 3 मिलियन यूनिट मिलेगी। यह अगले दो हफ्तों में आ जाएंगी और इन्हें यूके के प्रमुख सुपरमार्केट में स्टॉक किया जाएगा।
गौरतलब है कि वर्ल्डोमीटर से जारी आंकड़ों के अनुसार यूनाइटेड किंगडम अब तक 93 हजार से अधिक लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 12 हजार से ज्यादा है।
Read More; शासन ने रद्द किया BMHRC अस्पताल का अधिग्रहण, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा है जवाब
The United Kingdom to receive nearly 3 million units of paracetamol following talks with India. This will arrive in the next two weeks & will be stocked in the UK’s leading supermarkets: Foreign & Commonwealth Office, UK Government. #COVID19
— ANI (@ANI) April 15, 2020