प्रदेशभर में 10 अगस्त तक जबरदस्त बारिश की उम्मीद, जानिए राजधानी में अब तक कितनी बारिश हुई? | The tremendous rain expected by August 10 across the state, Know how much rains have been so far in the capital?

प्रदेशभर में 10 अगस्त तक जबरदस्त बारिश की उम्मीद, जानिए राजधानी में अब तक कितनी बारिश हुई?

प्रदेशभर में 10 अगस्त तक जबरदस्त बारिश की उम्मीद, जानिए राजधानी में अब तक कितनी बारिश हुई?

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : August 2, 2019/8:06 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में सीजन की अब तक की सामान्य बारिश का कोटा 443.9 मिमी है। लेकिन जुलाई का यह कोटा अगस्त के पहले दिन ही पूरा हो चुका है। अब तक 441.6 मिमी बारिश हो चुकी है। और निमाड़, नर्मदापुरम समेत कुछ संभागों में नदी-नाले उफान पर है। बीते दो साल की बात करें तो राजधानी में अगस्त का पहला हफ्ता सूखा बीत रहा था, लेकिन इस बार हफ्ते के पहले दिन ही जमकर बारिश हुई।

ये भी पढ़ें: फिर कोच बन सकते हैं रवि शास्त्री, जानिए कोहली की राय कैसे होगी अहम ?

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक गुरुवार को सुबह से रात 8:30 बजे तक यहां 28.2 मिलीमीटर (1.11 इंच) बारिश हुई। इस बार परिस्थितियां बिल्कुल अलग हैं, इसलिए मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस पूरे महीने 200 मिमी (7.87 इंच) तक बारिश हो सकती है। और आगामी दिनों में भारी से अतिवर्षा होने की संभावना है इसके साथ ही 10 अगस्त कर पूरे प्रदेश में जबरदस्त बारिश होने की पूरी संभावना है।

ये भी पढ़ें: उन्नाव रेप मामले में सीएम कमलनाथ का ट्वीट, पीड़िता की परिवार समेत पूरी 

वहीं प्रदेश में लगातार जारी बारिश के बाद अलगे 48 घंटों के लिए फिर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो राज्य के 16 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इनमें नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर, शाजापुर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर में भारी बारिश के आसार है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/rxePqQBaCFw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>