Gwalior Viral Video of Nurse : चोर ने चोरी किया नर्स का मोबाइल, स्टॉफ ब्वॉय के साथ मिले कई अश्लील वीडियो, फैमिली ग्रुप में कर दिया वायरल | Gwalior Viral Video of Nurse : The thief stole the nurse's mobile, many porn videos found with the staff boy, went viral in the family group

Gwalior Viral Video of Nurse : चोर ने चोरी किया नर्स का मोबाइल, स्टॉफ ब्वॉय के साथ मिले कई अश्लील वीडियो, फैमिली ग्रुप में कर दिया वायरल

Gwalior Viral Video of Nurse : चोर ने चोरी किया नर्स का मोबाइल, स्टॉफ ब्वॉय के साथ मिले कई अश्लील वीडियो, फैमिली ग्रुप में कर दिया वायरल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: July 10, 2021 6:20 pm IST

Gwalior Viral Video of Nurse

ग्वालियर : एक निजी हॉस्पिटल से नर्स का मोबाइल चोरी होने पर पति-पत्नी का रिश्ता खतरे में पड़ गया। जब चोर ने मोबाइल के अंदर नर्स की अश्लील फोटो स्टॉफ ब्वॉय के साथ देखे तो उसके पति को उसी के मोबाइल से फोन लगा दिया, उसके फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग की।

Read More: साढ़े तीन महीने बाद खुलेगा ‘बस्तर की आराध्य मां दंतेश्वरी’ का दरबार, भक्तों को करना होगा कोविड गाइडलाइन का पालन

वहीं, जब पति ने पैसे नहीं दिए तो उसके फोटो और वीडियो मोबाइल में सेव सभी व्हाट्सएप नंबर पर वायरल कर दिए। कई सारे फैमिली ग्रुप में चोर ने अश्लील वीडियो और फोटोज वायरल कर दिए। जब नर्स के पति को रिश्तेदारों के कॉल आने शुरू हुए तो थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने चोर के खिलाफ चोरी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Read More: Tripura Lockdown Notification: 17 जुलाई तक लॉकडाउन, डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज की पुष्टि होने के बाद इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

 
Flowers