PNB के फरार तत्कालीन बैंक मैनेजर रवि पटनायक गिरफ्तार, लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों के घोटाले का मामला | The then bank manager of PNB, Ravi Patnaik, arrested

PNB के फरार तत्कालीन बैंक मैनेजर रवि पटनायक गिरफ्तार, लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों के घोटाले का मामला

PNB के फरार तत्कालीन बैंक मैनेजर रवि पटनायक गिरफ्तार, लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों के घोटाले का मामला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : October 6, 2020/4:50 am IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर में उड़ान माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मालिक विश्वजीत भौमिक के साथ करोड़ों के घोटाले में शामिल पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन मैनेजर रवि पटनायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रवि पटनायक लम्बे समय से फरार था।

पढ़ें- अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को MCI ने दी प्रवेश की मान्यता, 100 सीटों में शुरू होगी एडमिशन की प्रक्रिया

दरअसल, लोन दिलाने के नाम पर विश्वजीत भौमिक ने करोड़ों रुपए का घोटाला किया था, भौमिक के साथ व्यापार विहार शाखा के PNB बैंक मैनेजर रवि पटनायक की भी मिलीभगत थी।

पढ़ें- मोर बिजली एप का आज शुभारंभ, सीएम बघेल आज कई कार्यक्…

इन्होंने फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर कई लोगों के नाम पर लोन निकाल लिए थे। मामले में अलग-अलग थानों में कंपनी के मालिक विश्वजीत भौमिक के खिलाफ करोड़ों रुपए के फर्जी लोन निकालने का मामला दर्ज किया गया था।

पढ़ें- भिलाई के 2 निजी अस्पतालों पर कार्रवाई, मरीजों को वा…

इसी कड़ी में तत्कालीन बैंक मैनेजर के खिलाफ भी सिरगिट्टी थाने में मामला दर्ज था। विश्वजीत की गिरफ्तारी पहले हो चुकी थी, लेकिन उसके साथ फर्जीवाड़े में शामिल तत्कालीन बैंक मैनेजर रवि पटनायक फरार चल रहा था। जिसे सिरगिट्टी पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।