होली पर बुजुर्ग बन गए बच्चे, सूखी होली की थीम ने युवाओं को भी किया झूमने पर मजबूर | The theme of dry Holi also forced the youth to dance

होली पर बुजुर्ग बन गए बच्चे, सूखी होली की थीम ने युवाओं को भी किया झूमने पर मजबूर

होली पर बुजुर्ग बन गए बच्चे, सूखी होली की थीम ने युवाओं को भी किया झूमने पर मजबूर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : March 10, 2020/5:03 am IST

जबलपुर। आज पूरे देश में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में सीनियर सिटी जन संघ के मॉर्निग ग्रुप सुप्रभात ने लोगों से जहां जल ही जीवन के वाक्य का अनुसरण करते हुए सूखे रंगों से होली खेलने का संदेश दिया । बुजुर्गों ने रंगों के त्यौहार होली को धूम धाम से मनाया।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस महासचिव ने 60 साल की उम्र में की शादी, सीएम अशोक गहलोत और …

ढोल की थाप पर बुजुर्गों को थिरकते देख उन्हें देखने वाले भी खुद को होली की मस्ती में झूमने से नहीं रोक पाए। उसके बाद बुजुर्ग टोली बनाकर उन लोगो के घर गए जो किसी दुःख की वजह से होली नहीं मना रहे हैं।

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट से योगी सरकार को बड़ा झटका, वसूली के लिए लगाए पोस्टर्स को …

बच्चों की तरह मस्ती में डूबकर होली मना रहे सीनियर सिटीजन का कहना था कि जिस तरह से दुनिया इन दिनों कोरोना वायरस से पीड़ित है,उसे देखते हुए ग्रुप के सदस्यों ने केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सूखी होली खेल रंगों का मजा ले रहे हैं।