जिला अस्पताल के टेक्निशियन ने दो बार जांच के बाद बताया अलग-अलग ब्लड ग्रुप, परिजनों ने पूछा तो कही चांटा मारने की बात | The technician of the district hospital, after examining twice, told different blood groups, if the relatives asked, there was talk of slapping

जिला अस्पताल के टेक्निशियन ने दो बार जांच के बाद बताया अलग-अलग ब्लड ग्रुप, परिजनों ने पूछा तो कही चांटा मारने की बात

जिला अस्पताल के टेक्निशियन ने दो बार जांच के बाद बताया अलग-अलग ब्लड ग्रुप, परिजनों ने पूछा तो कही चांटा मारने की बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: June 22, 2021 6:20 pm IST

देवास: जिला अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां एक महिला के उपचार के दौरान दो बार ब्लड ग्रुप की जांच की गई तो दोनों बार अलग अलग ब्लड ग्रुप बताया गया। जब महिला मरीज के परिजन लैब टेक्निशियन के पास पहुंचे तो उसने झल्लाकर चांटा मारने के बात कह दी।

Read More: ‘नाम’ पर महाभारत! इस सियासी लड़ाई से आखिर जनता को क्या हासिल होगा? 

विवाद को बढ़ता देख मरीज के परीजनों ने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की तो वो भी मरीज के परिजनों को ही समझाइश देने लगे। वहीं, मारपीट करने वाली बात पर सीएमएचओ ने कहा हो सकता है अपने बचाव में ऐसी बात घबराहट में कह दी हो, उन्हे ऐसा नहीं कहना चाहिए था।

Read More: राम मंदिर जमीन विवाद मामले में ​सिंधिया का पलटवार, कहा- राम मंदिर जमीन हो या वैक्सीन, भ्रम फैलाने की खूब कोशिश की गई

 
Flowers