ठेकेदार से रिश्वत लेते दबोचे गए उप महाप्रबंधक, लोकायुक्त की टीम ने घर और दफ्तर में एक साथ मारा छापा, बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त | The team of Deputy General Manager, Lokayukta, who were caught taking bribe from the contractor

ठेकेदार से रिश्वत लेते दबोचे गए उप महाप्रबंधक, लोकायुक्त की टीम ने घर और दफ्तर में एक साथ मारा छापा, बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त

ठेकेदार से रिश्वत लेते दबोचे गए उप महाप्रबंधक, लोकायुक्त की टीम ने घर और दफ्तर में एक साथ मारा छापा, बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: December 21, 2020 2:40 pm IST

भोपाल। लोकायुक्त की टीम ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ब्यावरा के उप महाप्रबंधक को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम ने अधिकारी के पास से रिश्वत के 10 हजार रुपए भी जब्त किए हैं। वे हर फाइल के 5 हजार रुपए फिक्स लेते थे। टीम ने एक साथ ब्यावरा और भोपाल में कार्रवाई की। घर से काफी मात्रा में कागजात भी जब्त किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में भी तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित, पूर्व सीएम मोतीलाल वोरा के निधन पर मुख्य सचिव ने ज…

बता दें कि 36 साल के रितेश श्रीवास्तव पिता एनके वर्मा, 173 प्रीमियम ऑर्चिड पीपुल्स मॉल के पीछे भोपाल में रहते हैं। मूलत: बनारस निवासी रितेश संभाग मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ब्यावरा जिला राजगढ़ में उप महाप्रबंधक के पद पर हैं। उसने ब्यावरा निवासी बिजली के ठेकेदार सुरेंद्र गुर्जर से योजना के तहत किसानों के ट्रांसफार्मर लगाने के लिए रिश्वत मांगी थी। रितेश ने हर फाइल के 5 हजार रुपए तय किए थे। सत्यापन के दौरान ही रितेश 15 हजार रुपए ले चुका था।

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र के नगर निगम क्षेत्रों में 22 दिसम्बर से पांच जनवरी तक रा…

सुरेंद्र ने इसकी शिकायत 17 दिसंबर को की थी। लोकायुक्त की टीम ने जांच के बाद सोमवार को ब्यावरा स्थित ऑफिस से रितेश को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। इसके साथ ही उसके भोपाल स्थित घर पर भी छापा मारा गया। टीम ने बड़ी मात्रा में कागजात जब्त किए। पुलिस की टीम को भोपाल स्थित रितेश के मकान में मिनी बार मिला। इसके अलावा पूरे घर में एसी लगे हुए थे। घर पर चारों तरफ कांच और लाइटिंग लगी मिली। टीम ने रितेश के घर से फाइलों और कागजात को जब्त किया है।

ये भी पढ़ें: योजना के लिए अयोग्य किसान लौटाएं पैसा: पालघर जिला प्रशासन

 
Flowers