शिक्षक ने गले और हाथ की नस काटी, लहू से लिखा- 'भ्रष्टाचार मुर्दाबाद', 5 साल से नहीं मिला था वेतन | The teacher cut the vein of the throat and hand

शिक्षक ने गले और हाथ की नस काटी, लहू से लिखा- ‘भ्रष्टाचार मुर्दाबाद’, 5 साल से नहीं मिला था वेतन

शिक्षक ने गले और हाथ की नस काटी, लहू से लिखा- 'भ्रष्टाचार मुर्दाबाद', 5 साल से नहीं मिला था वेतन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: July 8, 2020 3:30 am IST

पटना, बिहार। सीतामढ़ी में एक दिल को झकझोर करने देने वाली घटना सामने आई है। 5 साल से वेतन नहीं मिलने से एक शिक्षक ने हाथ का नस काटकर खुदकुशी की कोशिश की है। पीड़ित सीतामढ़ी में पंचायत शिक्षक हैं।

पढ़ें- चीनी सीमा पर रात को अपाचे अटैक, मिग-29 और चिनूक हेलीकॉप्टर लगातार भ…

शिक्षक संजीव कुमार ने हाथ काटकर खून निकाला और उसी खून से दीवार पर लिखा, ‘भ्रष्टाचार मुर्दाबाद।’ इसके बाद उन्होंने अपना गला काटकर खुद की जान लेने की कोशिश की। बेहोशी की हालत में उन्हें स्थानीय हॉस्पिटल में ले जाया गया। स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। संजीव कुमार का मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि उन्होंने 2013 में पंचायत स्तर पर बारियारपुर के लपट्‌टी टोला स्थित स्कूल में शिक्षक के तौर पर छात्रों को पढ़ाना शुरू किया। साला 2013 से उनको वेतन मिलना शुरू हुआ। तीन साल तक वेतन मिलता रहा। इसके बाद वेतन मिलना बंद हो गया।

पढ़ें- मंत्रियों में आज विभाग का बंटवारा संभव, जारी हो सकती है सूची.. उधर …

वेतन भुगतान के लिए उन्होंने सालों तक विभागीय कार्यालय में चक्कर लगाए। कुमार बीते शनिवार को एक बार शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचे। यहां उन्हें फिर वेतन मिलने की उम्मीद नजर नहीं आई। इससे वो तनाव में आ गए और वापस लौटते में एयरपोर्ट मैदान में गला और बाएं हाथ की नस काट ली। उन्होंने एयरपोर्ट की दीवार पर खून से भ्रष्टाचार मुर्दाबाद लिखकर प्रशासन के प्रति खासी नाराजगी जाहिर की।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में नहीं बनना चाहिए कोई ‘विकास दुबे’, पुलिस विभाग के आला .

इस घटना के बाद से जिले के शिक्षकों में गुस्सा भड़क गया। नाराज शिक्षक शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचे और तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। वहीं शिक्षक संघ के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना पर बैठ गए। स्थिति गंभीर होते देख डीपीओ शैलेंद्र कुमार ने उक्त शिक्षक के लंबित वेतन भुगतान के लिए ढाई लाख रुपए का विपत्र (राशि चुकाए जाने का आदेश) बैंक को भेजा।

 

 
Flowers