दर्जी ने छोटा कच्छा सिला तो थाने में की शिकायत.. पुलिस ने कोर्ट जाने की दी सलाह | The tailor stitched a small brief and complained to the police station

दर्जी ने छोटा कच्छा सिला तो थाने में की शिकायत.. पुलिस ने कोर्ट जाने की दी सलाह

दर्जी ने छोटा कच्छा सिला तो थाने में की शिकायत.. पुलिस ने कोर्ट जाने की दी सलाह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : July 18, 2020/10:52 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल में के हबीबगंज थाने में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स अपना छोटा कच्छा सिलने से टेलर पर ऐसा बिगड़ा कि वो गुस्से में टेलर के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने थाना जा पहुंचे।

पढ़ें-CID के DSP प्रेम प्रकाश गौतम की कोरोना से मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

हालांकि पुलिस ने उसे बैरंग लौटा दिया लेकिन पुलिस ने उसे सलाह दी कि वो धारा 155 के तहत कोर्ट जा सकता है। भोपाल निवासी कृष्ण कुमार दुबे का कहना है टेलर ने उसका कच्छा छोटा सिल दिया, जबकि उसने टेलर को ज़्यादा कपड़ा दिया था।

पढ़ें- महाराज आपने सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह से मिलना भी मुनासिब नहीं सम…

फरियादी का ये भी कहना है कि उसने कच्छे के लिए नाप भी दिया था फिर भी टेलर ने ये गड़बड़ी कर दी। लिहाज़ा पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे सबक सिखाए।