रायपुर। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था से चिंतित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सख्त रुख अख्तियार किया है। मुख्यमंत्री ने सभी पुलिस अधीक्षकों को सम्पत्ति संबंधी अपराध, चोरी, डकैती, लूट और महिलाओं के खिलाफ होने वाले क्राइम पर जीरो टॉलरेंस अपनाने के निर्देश दिये हैं।
पढ़ें-100 बिस्तर के मातृ-शिशु अस्पताल का लोकार्पण, सीएम भूपेश बघेल ने कहा…
सीएम ने पुलिस अधिकारियों को क्राइम को प्रभावी तरीके से नियंत्रण के लिए कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अगर क्राइम को लेकर कोताही बरती गई तो संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। आपको बतादें इससे पहले भी सीएम भूपेश बघेल अधिकारियों को पहले भी सख्त समझाइश दे चुके हैं, जिसमेें उन्होंने कहा था कि किसी भी तरह की लापरवाही बरदाशत नहीं की जाएगी।