बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान, सिंधिया की राष्ट्रभक्ति CAA लागू करने के दौरान ही हुई थी साबित | The statement of BJP state president VD Sharma, Scindia's patriotism was proved during the implementation of CAA.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान, सिंधिया की राष्ट्रभक्ति CAA लागू करने के दौरान ही हुई थी साबित

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान, सिंधिया की राष्ट्रभक्ति CAA लागू करने के दौरान ही हुई थी साबित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: March 11, 2020 10:20 am IST

दिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया अब बीजेपी नेता हो गए हैं, उन्होने आज भाजपा पर अपनी निष्ठा जाहिर करते हुए पार्टी का दामन थाम लिया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हे पार्टी की सदस्यता दिलाई। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा जॉइन करने के बाद अपनी बात रखते हुए कहा कि कांग्रेस में रहते हुए वे राष्ट्रसेवा नही कर सकते, उन्होने कहा कि भारत को मां मानकर ही देश सेवा की जा सकती है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि सिंधिया की राष्ट्रभक्ति नागरिकता संशोधन कानून के लागू करने के दौरान ही साबित हो गई थी।

ये भी पढ़ें: भाजपा की सदस्यता लेने के बाद सिंधिया बोले- कांग्रेस में रहकर पूरा नहीं हो सकता जनसेवा का लक्ष्य

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी जॉइन करने के बाद कहा कि पिछले 18 महीने में ही मध्यप्रदेश की सेवा करने का उनका सपना टूट गया। प्रदेश के किसाना, नौजवान परेशान है, आज भी लोगों को रोजगार नही मिला, किसानों का कर्ज माफ नही हुआ, वचन पत्र के वादे भी ​पूरे नही किए गए।

ये भी पढ़ें: सिंधिया की घर वापसी हुई है, विश्वास दिलाता हूं वे प…

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अनुच्छेद 370 के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक पर मोदी सरकार का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि यह विधेयक संविधान के विपरीत है कि नहीं यह अलग बात है, लेकिन इसमें भारत की वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा और सभ्यता है। सिंधिया ने इंदौर में कहा कि विभाजन देशों के आधार पर तो पहले भी हुआ था, लेकिन धर्म के आधार पर यह पहली बार है। मैं तो मानता हूं कि यह संविधान के विपरीत है, लेकिन भारतीय संस्कृति के आधार पर है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी में शामिल होने से पहले एमपी में लगे ज्योतिरा…

इसके पहले सिंधिया जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन कर चुके हैं। वहीं अक्तूबर में भिंड में पार्टी के एक कार्यक्रम में भी सिंधिया ने मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि- चुनाव से पहले कांग्रेस ने दो लाख कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन किसानों के 50 हजार तक के ही कर्जमाफ हुए।

ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने थामा भाजपा का दामन, राष्ट्…

सिंधिया ने कुछ दिनों पहले ट्विटर अकाउंट से अपना कांग्रेसी परिचय हटा दिया था। इसे लेकर भी पार्टी आलाकमान से उनकी नाराजगी की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थी। ट्विटर के नए बायो में सिंधिया ने खुद को जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी बताया था।

 
Flowers