रूह कांप गई लोगों की जब पुलिसकर्मी ने युवक के माथे में घोंप दी चाबी, देखें वीडियो | The spirit shook people when the policeman The key was snatched in the young man's forehead Watch video

रूह कांप गई लोगों की जब पुलिसकर्मी ने युवक के माथे में घोंप दी चाबी, देखें वीडियो

रूह कांप गई लोगों की जब पुलिसकर्मी ने युवक के माथे में घोंप दी चाबी, देखें वीडियो

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: July 28, 2020 8:46 am IST

उत्तराखंड।   रुद्रपुर  के रामपुर  इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। बताया जा रहा है स्थानीय पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहने पर एक युवक के सिर में बाइक की चाबी घोंप दी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने पर जमकर पथराव किया। वहीं, आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित  कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- जनहित में IBC 24 की खबर का बड़ा असर, स्वास्थ्य विभाग ने हजारों पदों…

घटना रुद्रपुर  के रामपुर  की है। जानकारी  के मुताबिक पीड़ित  युवक सोमवार रात अपनी पड़ोसी के साथ बाइक  से  जा रहा था। इसी बीच इंदिरा चौक के पास चीता पुलिस यूनिट  के दो सिपाही हेलमेट चैक  कर रहे थे। दोनों पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार दीपक को रोका,  इसके बाद पुलिसकर्मियों ने इनसे गाड़ी के कागजात मांगे।  जिसपर युवक ने  गाड़ी के कागजात दिखा दिए। लेकिन, बाइक सवार हेलमेट  नहीं पहना था। । पुलिस ने उनसे हेलमेट के बारे में पूछा तो दोनों में कहासुनी हो गई । मामला इतना बिगड़ गया कि एक सिपाही ने पीड़ित के बाइक से चाबी निकाली और माथे में घोंप दी। पुलिस के इस कृत्य से   वहां भीड़ जमा हो गई। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने थाने में के सामने विरोध शुरु कर दिया।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक ने जीती कोरोना से जंग, सीएम शिवराज के संपर्क में आए…

युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं, घटना की सूचना युवक के गांव तक पहुंची तो काफी संख्या में लोग थाने पहुंच गए। लोगों ने थाने के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों की मांग थी कि दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को उनके सामने लाया जाए। मामले को बिगड़ा देख आरोपी सिपाही वहां से भागने लगा तो लोगों ने उसे धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं लोगों ने वर्दी तक फाड़ दी । आक्रोशित लोगों को काफी समझाने की कोशिश की गई, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। इस बीच पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को थाने के सामने से हटाया। आक्रोशित लोगों ने थाने पर पथराव शुरू कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। वहीं, आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, विधायक के पहुंचने पर मामले को शांत कराया गया। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। इस खबर के साथ संलग्न वीडियो की सत्यता की पुष्टि IBC 24 नहीं करता है।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

बाइक की चाबी निकालकर माथे में ठोक दी वीडियो की पुष्टि IBC24 नहीं करता है

A post shared by IBC24 (@ibc24.in) on

 
Flowers