दो पत्नियों के बीच पति का बंटवारा, पुलिस ने किया फैसला 3 दिन पहली और 3 दिन दूसरी के साथ रहेगा पति, 1 दिन रहेगी छुट्टी | The sharing of a husband between two wives

दो पत्नियों के बीच पति का बंटवारा, पुलिस ने किया फैसला 3 दिन पहली और 3 दिन दूसरी के साथ रहेगा पति, 1 दिन रहेगी छुट्टी

दो पत्नियों के बीच पति का बंटवारा, पुलिस ने किया फैसला 3 दिन पहली और 3 दिन दूसरी के साथ रहेगा पति, 1 दिन रहेगी छुट्टी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: January 21, 2020 9:00 am IST

रांची । झारखंड की राजधानी के समीप एक गांव में पति के बंटवारे का अजीबोगरीब मामला सामने आया है । बताया जा रहा है कि राजेश नामक युवक की दो-दो पत्नियां हैं। वह जब भी किसी पत्नी के पास ज्यादा दिन तक रुक जाता है, तो दूसरी पत्नी अपनी सौतन के खिलाफ थाने में शिकायत करने पहुंच जाती है।

ये भी पढ़ें:स्कूली छात्राओं से अश्लील हरकतें करने वाले इस शख्स का हुआ ये हाल, महिलाओं ने …

इस मामले में रोज-रोज की शिकायत से थाने के स्टाफ भी परेशान हो गए हैं, इसी कड़ी में सोमवार को फिर राजेश की दूसरी पत्नी शिकायत लेकर थाने पहुंच गई, कि उसका पति 5 दिन से उसकी सौतन के पास है और वह घर नहीं आया।

ये भी पढ़ें: 8वीं के छात्र को दिल दे बैठी 26 साल की ​महिला टिचर, घर छोड़कर हुए फ…

इसके बाद थाना प्रभारी ने राजेश और उसकी पहली पत्नी को थाने बुलवाया, जहां दोनों पत्नियों की सहमति पर ये अजीबोगरीब फैसला लिया गया। इस फैसले के मुताबिक हफ्ते के 7 दिनों में राजेश 3 दिन अपनी पहली पत्नी और 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा।

ये भी पढ़ें: बीवी मोबाइल पर घंटों रहती थी व्यस्त, मना किया तो नहीं मानी, पति ने …

इसके अलावा उसे 1 दिन का अवकाश भी दिया जाएगा। इस दौरान वह अपने व्यक्तिगत काम भी निपटा सकेगा। पति के अजीबोगरीब बंटवारे को लेकर पूरे इलाके में जबरदस्त चर्चा है।

ये भी पढ़ें: मणिशंकर अय्यर ने जम्मू कश्मीर दौरे पर जा रहे 36 केंद्रीय मंत्रियों …