प्रदेश में आज से 'किल कोरोना अभियान' के दूसरे चरण की शुरुआत, सीएम ने कहा - 'संकल्प की चेन जोड़ो, कोरोना की चेन तोड़ो' | The second phase of 'Kill Corona Campaign' begins in the state from today CM said - 'connect the chain of resolve, break the chain of corona'

प्रदेश में आज से ‘किल कोरोना अभियान’ के दूसरे चरण की शुरुआत, सीएम ने कहा – ‘संकल्प की चेन जोड़ो, कोरोना की चेन तोड़ो’

प्रदेश में आज से 'किल कोरोना अभियान' के दूसरे चरण की शुरुआत, सीएम ने कहा - 'संकल्प की चेन जोड़ो, कोरोना की चेन तोड़ो'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: August 1, 2020 2:35 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन आज से 14 दिन का कोरोना किल अभियान-2 शुरू कर रही है। सीएम शिवराज ने इस अभियान को ‘संकल्प की चेन जोड़ो, कोरोना की चेन तोड़ो’ नाम दिया है। उन्होंने कहा कि यह जागरुकता अभियान है। इसके माध्यम से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने और सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- MMI को हाईजैक करने वालों में शामिल महेंद्र धाड़ीवाल ने शासन-प्रशासन को भी किया गुमराह, 66

सीएम ने बताया कि अब प्रदेश में अपने मकान व संस्थागत के अलावा सशुल्क क्वारंटाइन की व्यवस्था रहेगी, जो लोग खर्च कर सकते हैं वे सशुल्क सेंटरों में रह सकेंगे। अपर मुख्य सचिव आइसीपी केसरी ने बताया कि भोपाल, रीवा, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जौन आदि में पर्यटन विभाग की होटलों में क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है। राजभोगी (बड़े) शहरों में इसके लिए डेढ़ हजार और अन्य शहरों में एक हजार रुपये प्रतिदिन देने होंगे। इसमें भोजन का शुल्क भी शामिल है। भोपाल में होटल अशोका लेक व्यू में यह व्यवस्था की गई है। वहीं, बैठक में बड़वानी में प्रथम संपर्क का पता लगाने में लापरवाही सामने आने पर मुख्यमंत्री ने जांच और दोषियों को दंडित करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- भरभराकर गिरी निर्माणधीन बिल्डिंग, दबकर दो लोगों की मौत, तीन गंभीर, मचा हड़कंप

बता दें कि शुक्रवार 31 जुलाई को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोविड अस्पताल से कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया है कि अब किसी भी जिले के कलेक्टर अपनी मर्जी से लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगे। बहुत जरूरी होने पर कलेक्टरों को इसके लिए पहले राज्य शासन से अनुमति लेनी होगी। सीएम ने कहा कि हमें अपनी अर्थव्यवस्था को गतिमान करना है इसलिए जिलों में पहले से घोषित तथा रविवार के अलावा अन्य लॉकडाउन नहीं किया जा सकेगा।

 

 
Flowers