नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार ने गरीबों की मदद के लिए तीन महीने तक हर माह 500 रुपए की मदद देने की घोषणा है। जिसके तहत अब मई के पहले सप्ताह में जनधन खाताधारकों के खाते में दूसरी किस्त आ जाएगी।
Read More News: सीएम करेंगे मैराथन बैठक, 8.85 लाख मजदूरों के खाते में हस्तांरित करेंगे रकम
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को 500 रुपए की मदद की घोषणा की थी। अप्रैल में पहली किस्त के बाद मई में दूसरी किस्त महिला जनधन खाताधारकों के खातों में जाम करेगी। सरकार पीएम गरीब कल्याण पैकेज के तहत प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के महिला खाताधारकों को 500 रुपए की मई माह की किस्त बैंकों में भेजी जा रही है।
Read More News: किम जोंग ने तोड़ा सस्पेंस, 3 हफ्तों बाद दुनिया के सामने आए
PM गरीब कल्याण पैकेज के तहत PMJDY के महिला खाता धारकों को Rs.500 की मई माह की किश्त बैंकों में भेजी जा रही है। पैसे पूरी तरह सुरक्षित हैं, बैंकों में भीड़ से बचने के लिए नीचे वाले समय सारणी अनुसार ब्रांच, CSP, बैंक मित्रों से रक़म लें। स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहें। @FinMinIndia pic.twitter.com/OFsUwJwHIo
— Debasish Panda (@DebasishPanda87) May 2, 2020
वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव देबाशीष पांडा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। लिखा- PM गरीब कल्याण पैकेज के तहत PMJDY के महिला खाता धारकों को Rs.500 की मई माह की किस्त बैंकों में भेजी जा रही है। पैसे पूरी तरह सुरक्षित हैं, बैंकों में भीड़ से बचने के लिए नीचे वाले समय सारणी अनुसार ब्रांच, CSP, बैंक मित्रों से रक़म लें। स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहें।
Read More News: जानलेवा हमला, लेनदेन के विवाद पर शराब कारोबारी पर टूट पड़े आधा दर्जन बदमाश
जानिए ये नियम
– शेड्यूल के अनुसार, जिन महिला जनधन अकाउंट का अंतिम अंक 0 या 1 है, वे 4 मई 2020 को बैंक जाकर राशि की निकासी कर सकते हैं।
– जिन महिला जनधन खातों के अकाउंट नंबर का आखिरी अंक 2 या 3 है, वे 5 मई 2020 को राशि की निकासी कर सकते हैं।
– वहीं जिन लाभार्थियों के अकाउंट नंबर का अंतिम अंक 4 या 5 है, वे 6 मई 2020 को निकासी कर पाएंगे।
– जिनका 6 या 7 है, वे 8 मई 2020 को पसे निकाल सकते हैं।
– जिनका अकाउंट नंबर का आखिरी अंक 8 या 9 है, वे 11 मई 2020 को राशि की निकासी कर सकते हैं।
‘मैं भाई थिरुमावलवन के दिल की बात जानता हूं’ –…
3 hours ago