कोरोना कर्फ्यू में फायरिंग करके बदमाश फरार, इधर अज्ञात वाहन की ठोकर से VIP ड्यूटी में तैनात SI की मौत | The rogue absconded by firing in Corona curfew, SI killed in VIP duty due to theft of unknown vehicle here

कोरोना कर्फ्यू में फायरिंग करके बदमाश फरार, इधर अज्ञात वाहन की ठोकर से VIP ड्यूटी में तैनात SI की मौत

कोरोना कर्फ्यू में फायरिंग करके बदमाश फरार, इधर अज्ञात वाहन की ठोकर से VIP ड्यूटी में तैनात SI की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: May 9, 2021 6:23 pm IST

भोपाल/ ग्वालियर । कोरोना कर्फ्यू में बदमाशों का तांडव मचा हुआ है, आज यहां एक सलमान नाम के बदमाश ने हवाई फायरिंग करके दहशत पैदा कर दिया, अचानक की गई फायरिंग से रम्भा नगर स्थित इलाके के रहवासियों में दहशत का माहौल बन गया।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा वाहन पलटने से एक महिला की मौत, चार घायल

वहीं फायरिंग कर बदमाश मौके से फरार हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है, यह पूरी घटना राजधानी के गौतम नगर थाना क्षेत्र की है।

ये भी पढ़ें: मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी एवं नरसिंहपुर में प्रारंभ होंगे सर्व…

इधर ग्वालियर में VIP ड्यूटी में तैनात SI को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके कारण SI जगदीश गुप्ता की मौत हो गई, उनकी सिकरोधा तिराहे पर VIP ड्यूटी लगी थी। रोड किनारे खून से लथपथ SI जगदीश गुप्ता का शव मिला है, झांसी रोड थाने में वे पदस्थ थे। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है, यह घटना बिलौआ थाना क्षेत्र की है।

ये भी पढ़ें:  BJP ने तैयार किया 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर, CM शिवराज और केंद्र…