उज्जैन/भोपाल। आज से महाकाल की नगरी उज्जैन में भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहा है, इसके साथ ही बीजेपी के प्रशिक्षण को लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है। इस प्रशिक्षण में बीजेपी विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, इन विधायकों में कांग्रेस से आए सिंधिया समर्थक विधायक भी शामिल होंगे। इसे लेकर कांग्रेस ने हमला बोला है। वहीं भाजपा नेताओं ने इसे कार्यकर्ता के लिए आवश्यक बताया है।
read more: राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन में बगावत, प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, किसान आंदोलन के समर्थन में…
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग को लेकर कहा कि कार्यकर्ता को स्वच्छ करने के लिए समय समय पर प्रशिक्षण होते रहना चाहिए, सीएम ने कहा कि हम जैसे कार्यकर्ता लालटेन का कांच हैं, कई बार कांच पर धूल जम जाती है, जिससे प्रकाश दूर तक नहीं जा पाता। ऐसे में समय पर कांच की धूल साफ होते रहना चाहिए।
read more: BJP के शिविर पर कांग्रेस का बड़ा हमला, शर्मा बोले- कांग्रेस से गए वि…
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा अपने जनप्रतिनिधियों का समय समय पर प्रशिक्षण करती रहती है, वहीं सिंधिया समर्थकों के प्रशिक्षण पर पहुंचने पर कहा कि दूसरी विचारधारा का कोई नहीं है सभी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रशिक्षण वर्ग को लेकर कहा कि जनता की जो अभिलाषा है उस पर पूरी तरह खरे उतरे यही मंशा है, लोकसभा में पीएम मोदी द्वारा सिंधिया के भाषण की तारीफ पर सिंधिया ने कहा कि मेरी मंशा बीजेपी के कार्यकर्ता की तरह काम करने की है, मुझे प्रधानमंत्री का आशीर्वाद मिला मेरा सौभाग्य है। सिंधिया ने केंद्र सरकार द्वारा राशि मंजूर करने पर भी आभार जताया। महाकाल मंदिर परिसर और उज्जैन के विकास को लेकर आभार व्यक्त किया।
read more:माफी मांगता रहा युवक, पिटाई करते रहे पुलिसकर्मी, गाड़ी में टक्कर लग…
इनके अलावा मंत्री ओपीएस भदौरिया ने प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने पर कहा कि हमने अपनी मेहनत से नेताओं का दिल भी जीता है, कार्यकर्ताओं का विश्वास भी जीता है, बीजेपी ने हमको आत्मसात किया है, बीजेपी बहुत विशाल हृदय की पार्टी है, प्रशिक्षण से हम जैसे लोगों को मार्गदर्शन और दिशा मिलती है, प्रशिक्षण के बाद जो परिणाम आते हैं वह प्रदेश के विकास और पार्टी को मजबूत करने में सहायक होते हैं। वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम किस विधा में हैं उसका हमें पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है, अगर हम अपने आप को अपूर्ण पाते हैं तो प्रशिक्षण आवश्यक है। गृहमंत्री ने सिंधिया समर्थक विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने पर कहा कि जो जल गंगा जी में मिल जाता है वह गंगाजल हो जाता है, एकमात्र राजनीतिक दल बीजेपी ही है जो अपने पार्टी को परिवार मानकर चलता है।
read more: सिंधिया का बयान : प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला सीएम का अधिकार…इ…
इधर भोपाल में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस से बीजेपी में पहुंचे लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि विधायकों को झूठ बोलने का प्रशिक्षण सिखाया जाएगा। पीसी शर्मा ने कहा कि पहले ये लोग पैसे लेने का प्रशिक्षण दे चुके हैं, अब झूठ बोलने का प्रशिक्षण है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/PhXgDi7CG68″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>