10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के इस तरीके से तैयार किए जा रहे परिणाम, देखें रिजल्ट की संभावित डेट | The results of 10th, 12th board examinations are being prepared in this way Check result date

10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के इस तरीके से तैयार किए जा रहे परिणाम, देखें रिजल्ट की संभावित डेट

10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के इस तरीके से तैयार किए जा रहे परिणाम, देखें रिजल्ट की संभावित डेट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: June 4, 2021 8:26 am IST

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। राज्य शासन ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। प्रदेश के तकरीबन 56 लाख छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जा रहा है। बता दें किस 10वीं की परीक्षा पहले ही रद्द की जा चुकी थी, वहीं 3 जून गुरुवार को शिक्षा विभाग ने 12वीं परीक्षा के एग्जाम रद्द किए जाने का फैसला किया है। बोर्ड परीक्षाओं के लगभग 56 लाख छात्रों को अब अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार है। हालांकि छात्र इस बात को लेकर भी संशकित हैं कि उनका परिणाम किस आधार पर तैयार किया जाएगा। 12वीं के बाद उन्हें कॉलेज में एडमीशिन के लिए दिक्कत तो नहीं आएगी। इस बीच यूपी बोर्ड ने परिणाम जारी करने की फिक्स डेट तो नहीं बताई है, लेकिन परीक्षा परिणाम तैयार करने की प्रोसेस के बारे में जानकारी सार्वजनिक की है।

read more: CBSE 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन कैसे होगा? इन दो विकल्पों पर चल …

योजना के मुताबिक अनुसार, 10वीं के छात्रों को 9वीं के अंतिम परिणाम और 10वीं के प्री-बोर्ड परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर एक औसत तैयार किया जाएगा। वहीं 12वीं के छात्रों को भी 11वीं के अंतिम परिणाम और 12वीं के प्री-बोर्ड में मिले नबरों के आधार पर परिणाम तैयार किया जाएगा। जिन छात्रों की प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं हुई है। ऐसे विद्यार्थियों को किसी आंतरिक परीक्षा या पिछले कक्षा के परिणाम के आधार पर नंबर दिए जाएंगे।

read more: कोरोना के कारण इस राज्य सरकार ने रद्द की 12वीं बोर्ड की परीक्षा, शि…

बता दें कि यूपी बोर्ड ने सभी स्‍कूलों से पहले ही छात्रों का डाटा मंगा लिया है। स्कू‍लों ने ऑनलाइन पोर्टल पर छात्रों के पिछले परिणाम की कॉपी बीते माह ही अपलोड कर दी थी। बोर्ड अब कलेक्ट डाटा के आधार पर परिणाम तैयार करेगा और रिजल्ट जारी करेगा। फाइनल एग्जाम का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। हालांकि रिजल्ट की डेट को लेकर फिलहाल संशय बरकरार है, बोर्ड की तरफ से जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। कोई भी अपडेट छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर देख सकते हैं।

 
Flowers