लॉकडाउन का इस शख्स ने ऐसा उठाया फायदा, बंद रेस्त्रां में कई दिन तक रहा, लाखों का खाना खाया और शराब भी पिया | The restaurant was closed for several days in lockdown, ate millions of food and also drank alcohol

लॉकडाउन का इस शख्स ने ऐसा उठाया फायदा, बंद रेस्त्रां में कई दिन तक रहा, लाखों का खाना खाया और शराब भी पिया

लॉकडाउन का इस शख्स ने ऐसा उठाया फायदा, बंद रेस्त्रां में कई दिन तक रहा, लाखों का खाना खाया और शराब भी पिया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: April 19, 2020 8:19 am IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में 42 साल के एक शख्स ने जमकर फायदा उठाया है। दरअसल युवक बंद रेस्त्रां में घुस गया। इस दौरान वह कई दिनों तक रेस्त्रां में ही खाता-पीता और सोता रहा। उसने लाखों रुपए का खाना खाया और जमकर शराब भी पी गया।

Read More News: ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने की टैक्स में छूट की मांग, कारोबार ठप्प होने का दिया हवा

बता दें कि यह मामला अमेरिका के कनेक्टिकट राज्य के न्यू हेवन शहर का है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए इस समय कई देशों ने लॉकडाउन लागू किया है। जिसके चलते लोग अपने घरों में कैद है। सभी तरह के काम पूरी तरह से ठप पड़े हैं। इस बीच लुइस ऑर्टिज ने बंद रेस्त्रां में घुसकर जमकर अपनी मन की।

Read More News: लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों के गैर-जरूरी सामानों की सप्लाई 

वहीं युवक के इस हरकत का खुलासा सीसीटीवी कैमरे से हुआ। जानकारी के अनुसार आरोपी शख्स 11 अप्रैल को एक खिड़की के जरिए बंद किए गए रेस्त्रां के भीतर पहुंचा था। रेस्त्रां के अधिकारियों के मुताबिक, ऑर्टिज शराब की 70 बोतलें या तो पी गया या फिर चोरी करके ले गया।

Read More News: जबलपुर-बिलासपुर में सर्दी-खांसी से एक-एक मरीज की मौत, एहतियातन कोरोना जांच के लिए भेजा गया

पुलिस ने कहा कि ऑर्टिज के पास से रम की बोतल भी बरामद हुई। रेस्त्रां के मैनेजमेंट का कहना है कि ऑर्टिज लाखों रुपये का खाना खा गया और शराब भी पिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ कई आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे जेल भी भेज दिया है।

Read More News: 10 दिन में पूरा कर लिया जाएगा मूल्यांकन कार्य, शिक्षकों के घर पहुंचाई जाएंगी उत्तर पुस्तिकाएं