कोरिया। बीजेपी में चली आ रही नाराजगी और अंतर्कलह एक पखवाड़े पहले खुलकर सामने आई थी। खासकर मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के नाराज भाजपा कार्यकर्ता एक साथ अपनी नाराजगी का इजहार करने पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के घर पहुँचे थे और संगठन को लेकर अपनी पीड़ा बताई थी। दरअसल, मनेन्द्रगढ़ के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा को मंडल अध्यक्ष बनाये जाने के बाद से नाराजगी सामने आ रही थी । तब पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा था केवल एक दो लोग ही नाराज है किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है।
ये भी पढ़ें: सांसद सुनील सोनी ने कोरोना के बढ़ते आंकड़े को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- नहीं दिख रहा नाइट कर्फ्यू का असर
यह नाराजगी तब और बढ़ गई जब जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल द्वारा हाल ही में पार्टी में आये लोगों को प्रमुख पद दे दिया गया । नाराजगी इस बात को लेकर भी थी कि एक ही परिवार में पद दिये जा रहे है। ऐसे में मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी और खड़गवां के नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के पास जाकर उन्हें अपनी पीड़ा बताई । यह मामला मीडिया की सुर्खियां भी बना।
ये भी पढ़ें: आज से मिलेगी PM किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त, …
पूरा मामला मीडिया में आने और नाराज कार्यकर्ताओं के पूर्व मंत्री से मिलने को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने कहा कि यदि कोई नाराजगी थी तो कार्यकर्ताओं को उनसे आकर मिलना था । भैयालाल राजवाड़े भी उन्हें अपने घर पर बुला सकते थे बैठकर बात करने से नाराजगी दूर होती पर ऐसा नहीं हुआ। अब ऐसे में यह भी चर्चा शुरू हो गई है कि मंत्री रहते भैयालाल राजवाड़े के करीबी रहे कृष्ण बिहारी जायसवाल के भाजपा जिलाध्यक्ष बनने के बाद से दोनों के बीच दूरी बढ़ रही है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/cZ_MC9Sw12k” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>