असली मंडी का पता चल गया, वो है दिल्ली का संसद भवन, MSP पर खरीदी को लेकर राकेश टिकैत का बयान | 'The real market is revealed, that is the Parliament House in Delhi'

असली मंडी का पता चल गया, वो है दिल्ली का संसद भवन, MSP पर खरीदी को लेकर राकेश टिकैत का बयान

असली मंडी का पता चल गया, वो है दिल्ली का संसद भवन, MSP पर खरीदी को लेकर राकेश टिकैत का बयान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: March 4, 2021 9:53 am IST

नई दिल्ली। किसान नेता राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों के विरोध में बुधवार को बड़ा बयान दिया है। टिकैत ने राजस्थान के नागौर में आयोजित किसान महापंचायत में हिस्सा लिया और वो वहां केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बरसे।

पढ़ें- दंतेवाड़ा में नक्सलियों के IED ब्लास्ट की चपेट में …

नागौर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल के सांसद हनुमान बेनीवाल के प्रभाव क्षेत्र में आता है। हनुमान बेनीवाल भी कृषि कानूनों के विरोध में सरकार के खिलाफ बोलते रहे हैं। नागौर किसान महापंचायत में बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि मोदी सरकार कह रही है कि देश में हर जगह MSP पर फसल की खरीद हो रही है तो किसान अपनी फसल लेकर संसद पहुंच जाए क्योंकि वो अपनी फसल आधे दाम पर बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब किसानों को असली मंडी का पता चल गया है जो कि संसद भवन है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के BJP नेता भी प्रचार करने जाएंगे असम, इन…

राकेश टिकैत ने आगे कहा, ‘अपना अनाज ले जाना, प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश में कहीं भी अनाज बेच लो, कोई रुकावट नहीं है। कोई पुलिस का कर्मचारी, किसी विभाग का आदमी रोकेगा उसको खरीदना पड़ेगा एमएसपी पर। पंद्रह साल पुराने ट्रैक्टर जो दिल्ली की सरकार ने बंद कर रखा है, उसी ट्रैक्टर को फिर लेकर हम दिल्ली की सड़कों पर चलेंगे।’

पढ़ें- 6 करोड़ PF खाताधारकों को लग सकता है बड़ा झटका, ब्या…

महापंचायत में बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा, ‘आधे रेट पर हम अपनी फसलों को बेचते हैं लेकिन इस आंदोलन के माध्यम से हमें एक बड़ी मंडी का पता चल गया है। भारत सरकार कह रही है कि हम मंडियों के बाहर मंडी खोल देंगे और उसमें आपका माल बिकेगा। लेकिन असली मंडी का पता चल गया कि कहां है, जहां MSP पर आपको फसल का भाव मिलेगा। वो मंडी है दिल्ली की पार्लियामेंट जहां पर ये कानून बना।’

 

 
Flowers