नई दिल्ली। सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शनकारियों की गृह मंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई। शाह से मिलने प्रदर्शनकारी मार्च निकाला। लेकिन गृह मंत्री से मुलाकात किए बिना प्रदर्शनकारी पुलिस से बात कर वापस लौट गए।
Delhi: Protesters begin march from Shaheen Bagh towards Home Minister Amit Shah’s residence https://t.co/VfPSVJ52pu pic.twitter.com/TmCf4BkiXS
— ANI (@ANI) February 16, 2020
पढ़ें- चीन से भारत लौटे 17 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले, स्वास्थ्य विभाग ने दिया य…
पुलिस के वरिष्ठ अफसरों के मुताबिक उन्होंने अमित शाह से मुलाकात करने वालों कि लिस्ट मांगी थी। पुलिस का ये भी कहना है कि दोपहर दो बजे ये सभी एक मार्च निकालकर शाह के पास फिर जाना चाहते थे। पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी।
पढ़ें- महिला के साथ ससुर ने किया दुष्कर्म तो ननद ने गर्म सलाखों से दागा, प…
अमित शाह की सुरक्षा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। रास्तों में बैरिकेड्स भी लगाए थे। प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स तक पहुंचकर लौट गए। पुलिस ने उनसे अप्वॉइंटमेंट के बारे में पूछा तो उन्होंने ये बात स्वीकार की और फिर वापस निकल गए।
धनखड़ और उनकी पत्नी ने की मनमोहन सिंह के परिवार…
36 mins ago