नईदिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है, दिल्ली में सोमवार से कई क्षेत्रों में छूट मिल रही है, बाजार-मेट्रो जैसी ज़रूरी चीज़ें खुलने लगी हैं। अभी भी कई ऐसी चीज़ें या क्षेत्र हैं, जहां पर पाबंदी लगाई गई है। दिल्ली सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में परिस्थितियों के हिसाब से छूट को बढ़ाया जा सकता है।
अनलॉक की प्रक्रिया के बीच दिल्ली में अभी ये चीजें बंद हैं —
1. मॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क
2. रेस्तरां में बैठकर खाने पर पाबंदी, सिर्फ होम डिलीवरी की इजाजत
3. साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे, ऑड-ईवन के हिसाब से दुकानें खुलेंगी
4. एंटरनेटमेंट फील्ड से जुड़ी कोई अन्य दुकान या जगह भी बंद रहेंगे (गेमिंग सेंटर्स आदि)
5. स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स बंद रहेंगे
6. बेवजह बाहर घूमने-फिरने पर अभी भी रोक
7. पार्क, गार्डन अभी भी बंद हैं, यहां घूमने पर रोक
8. कंटनेटमेंट ज़ोन में किसी तरह की छूट नहीं है, यानी जहां केस ज्यादा है वहां लॉकडाउन लगा हुआ है
9. सैलून, ब्यूटी पार्लर अभी बंद ही रहेंगे
10. शराब की दुकानें भी ऑड-ईवन के हिसाब से खुलेंगी, लेकिन वहां पर बैठकर पीने पर पाबंदी है सिर्फ ले जा सकेंगे
दिल्ली: राजधानी में आज से ऑड-ईवन के हिसाब से दुकानें खुलीं। एक दुकानदार ने बताया, “आज लगभग 49 दिन बाद मार्केट खुली है और ये सरकार का अच्छा फैसला है लेकिन दुकानें ऑड-ईवन में न खोलकर सभी दुकानें खोल देते तो ज़्यादा अच्छा रहता।” (तस्वीरें करोल बाग से) pic.twitter.com/xdOzvOPdx6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2021
read more: कोवैक्सीन के परीक्षण के लिए एम्स में बच्चों की जांच शुरू
गौरतलब है कि दिल्ली में बीते दिन 400 से कम नए केस सामने आए, वहीं अब एक्टिव केस की संख्या भी पांच हज़ार के आसपास पहुंच गई है, ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। धीरे-धीरे पाबंदियों को हटाया जाएगा, हालांकि मुख्यमंत्री ने चेताया है कि सभी नियमों का पालन करें, मास्क पहनें। अगर केस बढ़े तो फिर पाबंदी लगाई भी जा सकती है।
read more: 20 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक छ…
वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा महाराष्ट्र में लोगों को रियायतें दी गईं हैं, सोमवार से मुंबई सहित उन जिलों में अनलॉक के तहत छूट दी जा रही है जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है, मुंबई ने सोमवार से किए जा रहे अनलॉक का पूरा खाका तैयार कर लिया है और मुंबईवासियों को कई तरह की राहत दी गई है।
BMC की तरफ से शनिवार को अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं, लेकिन इस गाइडलाइन में महिलाओं को लेकर एक विवादित फैसला भी लिया गया है, बताया गया है कि अनलॉक के दौरान भी लोकल ट्रेन में महिलाएं सफर नहीं कर पाएंगी। बीएमसी ने ही ये विवादित फैसला लिया है और उन्हीं के आदेश पर महिलाओं पर लोकल ट्रेन में यात्रा करने का प्रतिबंध जारी रहने वाला है।
read more: अदालत का निजी स्कूलों को वार्षिक, विकास शुल्क लेने की अनुमति देने व…
जानकारी मिली है कि लेवल 3 की गाइलाइन के मुताबिक महिलाओं को ट्रेन में सफर करने की छूट देनी थी, लेकिन क्योंकि इस मुद्दे पर सारी ताकत स्थानीय प्रशासन को दी गई थी, इसलिए बीएमसी ने आम महिलाओं पर रोक जारी रखने का फैसला लिया, ये नई गाइडलाइन 7 जून से लागू कर दी गई है।
बीएमसी की नई गाइडलाइन के मुताबिक लोकल ट्रेन में अभी भी मेडिकल और जरूरी सेवा वालों को ही सफर करने की इजाजत मिली है, आम इंसान को लोकल में सफर के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। अगर दूसरे जिलों को अपने इलाके में लोकल ट्रेन में ट्रैवल को लेकर कुछ नियम बनाने हैं, तो उसके लिए बीएमसी से बातचीत करना जरूरी है।
दुकानें और होटल सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगे। खुले मैदानों में घूमने और साइकिलिंग की अनुमति सुबह 5 बजे से 9 बजे तक ही रहेगी। बच्चों के खेलने की जगहें सुबह 5-9 बजे और शाम 6-9 बजे तक खुली रहेंगी। शादियों में 50 लोगों को ही अनुमति है। शवयात्रा में 20 लोग ही रहेंगे: मुंबई मेयर https://t.co/HndQtQfhJO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2021
read more: दिल्ली में ‘जहां वोट, वहां टीकाकरण’ अभियान शुरू
सरकार ने कहा- ट्रेन में यात्रा करने के दौरान किसी भी यात्री को परेशानी नहीं होनी चाहिए, ऐसे में एक समान नियम की पैरवी की जा रही है, जरूरी सेवा वाली दुकानों को दोपहर चार बजे तक खुलने की मंजूरी दी गई है। मॉल और थिएटर को पहले की ही तरह बंद रखा जाएगा। पल्बिक प्लेस पर धारा 144 भी लागू रहेगी, एक जगह पर पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी। शाम पांच बजे के बाद लोगों की आवाजाही को बिल्कुल सीमित कर दिया जाएगा और उन से घर में रहने की अपील की गई है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को हरी झंडी दिखाई गई है, लेकिन खड़े होकर ट्रैवल करने पर रोक रहेगी।जिम, स्पा, सैलून को 50 फीसदी क्षमता के साथ शाम चार बजे तक खोलने की इजाजत रहेगी।