भोपाल को दो भागों में बॉटने की प्रक्रिया तेज, नगरीय प्रशासन मंत्री के पास पहुंची बॅटवारे की फाइल | The process of dividing Bhopal into two parts has been expedited

भोपाल को दो भागों में बॉटने की प्रक्रिया तेज, नगरीय प्रशासन मंत्री के पास पहुंची बॅटवारे की फाइल

भोपाल को दो भागों में बॉटने की प्रक्रिया तेज, नगरीय प्रशासन मंत्री के पास पहुंची बॅटवारे की फाइल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: October 25, 2019 3:41 am IST

भोपाल। भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटने की कार्यवाही प्रशासन ने तेज कर दी है। भोपाल को भोपाल और कोलार दो नगर निगम में बंटवारे की फाइल नगरीय प्रशासन मंत्री के पास पहुंच गई है। जहां से यह फाइल सीएम के पास पहुंचेगी और सीएम की मंजूरी के बार इस प्रस्ताव को राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। इस मामले में राज्यपाल ही अंतिम निर्णय लेगें।

यह भी पढ़ें —दीवाली बाद 5 नवंबर को दुबई जाएंगे सीएम, प्रदेश में निवेश के लिए उद्योगपतियों से करेगें मुलाकात

बता दें कि कलेक्टर ने अनुशंसा को यथावत रख नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह को दस्तावेज सौंप दिए हैं। वहीं इस प्रस्ताव का खारिज करने का विशेषाधिकार राज्यपाल के पास है, अंतिम फैसला राज्यपाल का ही होगा। बता दें कि नगर​ निगम के परिषद की बैठक में यह प्रस्ताव गिर गया था। वहीं नगर निगम को दो भागों में बांटने की इस प्रक्रिया का भाजपा विरोध कर रही है, लेकिन प्रशासन अपने निर्णय पर कायम है और ​फाइल को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें — बड़े विस्फोट में तीन लोगों की मौत, 5 लोग घायल

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/srRrayUjxIY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers