रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष ने कहा, अयोध्या में ऐसा राममंदिर बने जो इस्लामाबाद.. कोलंबो और काठमांडू से दिखाई दे' | The president of Ramjanmabhoomi Nyas said, "There should be a Ram temple in Ayodhya which is visible from Islamabad

रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष ने कहा, अयोध्या में ऐसा राममंदिर बने जो इस्लामाबाद.. कोलंबो और काठमांडू से दिखाई दे’

रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष ने कहा, अयोध्या में ऐसा राममंदिर बने जो इस्लामाबाद.. कोलंबो और काठमांडू से दिखाई दे'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: March 2, 2020 2:27 pm IST

इंदौर। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता और रामजन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष रामविलास वेदांती ने कहा है कि अयोध्या में 1,111 फुट ऊंचा राम मंदिर बनाया जाना चाहिए जो इस्लामाबाद, कोलंबो और काठमांडू से भी दिखाई दे। उन्होने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का ढांचा बनकर तैयार होने में 4 वर्ष लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर के बन जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: विघ्नहर्ता गणेश की मूर्ति घर के मुख्य दरवाजे में लगाए, फिर देखें चमत्कार, कभी…

रामविलास वेदांती ने यह बयान इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ”केंद्र सरकार की ओर से ट्रस्ट (श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास) गठन के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मुझे लगता है कि वर्ष 2024 के आम चुनाव से पहले राम मंदिर का बुनियादी ढांचा खड़ा हो जाएगा।”

ये भी पढ़ें: धर्म विशेष : होलाष्टक में नहीं किए जाते कोई भी शुभ कार्य, इन 8 दिनो…

रामविलास वेदांती ने कहा कि अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर दुनिया में सबसे भव्य होगा और एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बनकर उभरेगा, इसके निर्माण में 67 एकड़ भूमि भी कम पड़ेगी। उन्होंने इस बात की उम्मीद जताई कि हो सकता है कि भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए 67 एकड़ भूमि के अलावा भी जमीन का अधिग्रहण करना पड़े।

ये भी पढ़ें: पूजा घर में रख दें धातु का बना स्वस्तिक, कभी नहीं होगी धन की कमी