भोपाल: मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने स्कूली बच्चों को संविधान का ज्ञान देने के लिए अनूठी पहल की है। सरकार ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए हर शनिवार को संविधान की प्रस्तावना का पाठ करवाने की बता कही है। इस संबंध में सरकार ने सभी जिले के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है।
Read More: सीएम बघेल ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से सम्बद्ध विभागों के बजट प्रस्तावों पर की चर्चा
सरकार के इस फैसले को लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि हमारा संविधान दुनिया का सबसे बेस्ट संविधान है। लेकिन सविंधान में समय-समय पर छेड़छाड़ करने की कोशिश की जाती है। अब जब बच्चे संविधान पढ़ेंगे तो, उनके दिमाग में संविधान की बातें बैठ जाएगी, फिर कोई संविंधान से छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा। यह हमारी धरोवर है।