फतेहपुर। फतेहपुर जिले में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक लड़की को अगवा कर तीन युवकों द्वारा कथित रूप से उसके साथ गैंग बलात्कार करने के बाद उसे कुएं में फेंक देने का मामला सामने आया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने बताया कि कल्याणपुर थाना पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ एक लड़की को अगवा कर उसके साथ बलात्कार करने के बाद उसे सूखे कुएं में फेंक देने का मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि सामूहिक बलात्कार की कथित घटना गुरुवार की शाम घटित हुई थी और मामला शुक्रवार सुबह दर्ज करवाया गया है।
Read More News: छत्तीसगढ़ : लकवाग्रस्त महिला का दावा, कोरोना वैक्सीन लगते ही हुआ चमत्कार, चलने लगी अपने पैर पर, देखें वीडियो
कल्याणपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) केशव वर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता ने तहरीर में लड़की की उम्र का जिक्र नहीं किया, लेकिन मौखिक तौर पर उसकी उम्र 17-18 साल बताई है। शिकायत के अनुसार उन्होंने बताया कि आरोपी तीनों युवक एक ही मोटर साइकिल पर लड़की को अगवा कर जंगल ले गए थे और वहां उसके साथ दुष्कर्म के बाद उसे कुएं में फेंककर फरार हो गए।
भी पढ़ें: देश में कोरोना के 46,617 नए मामले, मरीजों के ठीक हो
वर्मा ने बताया कि पीड़िता के परिजन गुरुवर की रात ही उसे कुएं से बाहर निकालकर थाने लेकर आये थे, लेकिन आज सुबह मामला दर्ज किया गया है। एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में एक आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शनिवार को पीड़िता की चिकित्सीय जांच करवाई जाएगी।
हैदराबाद: कार में आग लगने से दो लोग जिंदा जले
41 mins agoगुवाहाटी में भाजपा नेता मृत पाए गए
49 mins ago