सतना से 300​ किमी पैदल चलकर कोरिया पहुंचे मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा, सभी को किया गया क्वारेंटाइन | The police caught the workers who reached Korea after walking 300 km from Satna, all were quarantined

सतना से 300​ किमी पैदल चलकर कोरिया पहुंचे मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा, सभी को किया गया क्वारेंटाइन

सतना से 300​ किमी पैदल चलकर कोरिया पहुंचे मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा, सभी को किया गया क्वारेंटाइन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: April 17, 2020 5:31 am IST

कोरिया। मध्यप्रदेश के सतना से 300 किलोमीटर पैदल चलकर छतीसगढ़ के कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ पहुँचे नौ प्रवासी मजदूरों को मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा है। थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह जब अपनी टीम के साथ रेलवे फाटक के पास से पेट्रोलिंग करते हुए निकल रहे थे उसी समय इन लोगों पर उनकी नजर पड़ी ।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन उल्लंघन के 103 मामले दर्ज, पुलिस मुख्यालय ने जारी किए जिलेव…

पुलिस ने जब इनकी जांच कर पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि वे सतना से तीन सौ किलोमीटर पैदल चलकर आ रहे हैं और सरगुजा संभाग के सूरजपुर और बलरामपुर जा रहे थे। बिना अनुमति लिए ऑरेंज जोन घोषित किये गए सतना से आये ये सभी लोग मजदूर है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में मं​त्रिमंडल गठन की अटकलें तेज, अमित शाह से मिले ज्यो…

बता दें कि जगह जगह की जा रही जांच और नाकेबंदी के बाद भी सभी 300 किलोमीटर पैदल चलकर जंगल के रास्ते मनेन्द्रगढ़ तक पहुंच गए। मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने सभी पर धारा एक सौ अठ्ठासी के तहत कार्यवाही की है और सभी को जांच के बाद मंगल भवन में क्वारनटाईन कर दिया गया है ।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन उल्लंघन के 103 मामले दर्ज, पुलिस मुख्यालय ने जारी किए जिलेव…