रेमडेसिविर लेकर पहुंचा विमान रनवे पर हुआ क्रैश, दोनों पायलट को आई हल्की चोटें | The plane crashed on the runway carrying Remedisvir, both pilots suffered minor injuries.

रेमडेसिविर लेकर पहुंचा विमान रनवे पर हुआ क्रैश, दोनों पायलट को आई हल्की चोटें

रेमडेसिविर लेकर पहुंचा विमान रनवे पर हुआ क्रैश, दोनों पायलट को आई हल्की चोटें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: May 6, 2021 6:14 pm IST

ग्वालियर: शहर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दअरसल रेमडेसिविर लेकर ग्वालियर पहुंचा प्लेन रनवे पर ही क्रैश हो गया। राहत की बात ये है कि विमान के दोनों पायलट सुरक्षित हैं, उन्हें हल्की-फुल्की चोटें आईं। घटना की पुष्टि सीएसपी महाराजपुरा रवि सिंह भदौरिया ने की है।

Read More: सगाई की अंगूठी और चेन गिरवी रखकर युवक ने बनवाया 50 बिस्तरों का ​कोविड केयर सेंटर, मरीजों का कर रहे मुफ्त इलाज

मिली जानकारी के अनुसार एक विमान रेमडेसिविर की खेप लेकर ग्वालियर पहुंची। विमान को पायलट एसएम अख्तर और शिवशंकर जायसवाल उड़ा रहे थे। लेकिन ग्वालियर पहुंचने के बाद लैंडिंग के वक्त प्लेन क्रैश हो गया। 

Read More: कोरोना संक्रमण के चलते CGPSC मेंस 2020 परीक्षा स्थगित, 18 से 21 जून को होनी थी परीक्षा