तस्वीर हमदर्दी की..परेशान युवक ने Police से मांगा जहर खाने के पैसे, तो राशन लेकर पहुंचे खाकी धारी | The picture of sympathy ... The youth asked for money from the police to eat poison, so the khaki came with ration

तस्वीर हमदर्दी की..परेशान युवक ने Police से मांगा जहर खाने के पैसे, तो राशन लेकर पहुंचे खाकी धारी

तस्वीर हमदर्दी की..परेशान युवक ने Police से मांगा जहर खाने के पैसे, तो राशन लेकर पहुंचे खाकी धारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: May 3, 2021 6:23 pm IST

बालाघाट: अब तक हमने लॉकडाउन को तोड़ने वालों पर पुलिस को सख्ती बरतते ही देखा होगा, लेकिन बालाघाट में पुलिस ने दरियादिली का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के पास पहुंचे युवक ने जहर खाने के लिए पैसे मांगे, तो पुलिस ने बड़ी सहजता से उसकी परेशानी पूछी।

Read More: बालाजी और हैरिटेज हॉस्पिटल की गंभीर लापरवाही, बेड खाली होने पर भी मरीजों को बोला बेड नहीं, CMHO ने थमाया नोटिस

युवक अर्जुन वंशकार ने बताया कि वो शादी समारोह में बाजा बजाने का काम करता है, लेकिन संक्रमण के चलते सब कुछ ठप पड़ा है। पत्नी और तीन मासूम बच्चों का पेट पालना मुश्किल हो रहा है। युवक की परेशानी सुनकर पुलिस ने उसे समझाया और कुछ घंटे बाद 2 महीने का राशन लेकर पुलिस उसके घर पहुंची। हमदर्दी की ये तस्वीर अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। वरिष्ठ अधिकारी भी पुलिसकर्मियों की तारीफ कर रहे हैं।

Read More: दमोह में हार…बीजेपी में रार! इन दरारों से कब और कैसे उबर पाएगी पार्टी?

 
Flowers