प्रदेश की जनता को हर हाल में दी जाएगी सुरक्षा...इससे खिलवाड़ करने वालों को चुकानी होगी कीमत, आतंकी षड्यंत्र पर गरजे CM योगी | The people of the state will be given security at any cost... Those who play with this will have to pay the price

प्रदेश की जनता को हर हाल में दी जाएगी सुरक्षा…इससे खिलवाड़ करने वालों को चुकानी होगी कीमत, आतंकी षड्यंत्र पर गरजे CM योगी

प्रदेश की जनता को हर हाल में दी जाएगी सुरक्षा...इससे खिलवाड़ करने वालों को चुकानी होगी कीमत, आतंकी षड्यंत्र पर गरजे CM योगी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: July 13, 2021 12:51 pm IST

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में आज बड़ा बयान देते हुए कहा है​ कि प्रदेश की 24 करोड़ जनता को हर हाल में सुरक्षा प्रदान की जाएगी। जो भी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करेगा उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें: ‘ना बैंड बाजा ..ना बारात’, मात्र 500 रुपए खर्च कर सिटी मजिस्ट्रेट और आर्मी मेजर ने रचाई शादी

सीएम योगी ने कहा कि ‘पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों के साथ मिलकर कुछ लोग लखनऊ में आतंक की बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे। उनके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद, अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए लेकिन समय रहते हुए इस षड्यंत्र को बेनकाब किया गया।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>प्रदेश की 24 करोड़ जनता को हर हाल में सुरक्षा प्रदान की जाएगी। जो भी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करेगा उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर में <a href=”https://t.co/B0CGcM5pR3″>https://t.co/B0CGcM5pR3</a></p>&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1414924140708982790?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 13, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर 16 जुलाई को हो सकता है बड़ा फैसला, पीएम मोदी ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक

आज गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने बताया, “आज नगर निगम गोरखपुर को अपना नया दफ़्तर मिल गया है। नगर निगम गोरखपुर ने जो कार्यक्रम तय किए हैं उससे आज गोरखपुर को नई पहचान मिल रही है। “

ये भी पढ़ें: कोरोना जांच के लिए सैंपल नहीं देने वालों की अब खैर नहीं, कलेक्टर ने जारी किए FIR के आदेश

 
Flowers