जिंदा मरीज का बना दिया डेथ सर्टिफिकेट, अस्पताल की बड़ी लापरवाही हुई उजागर | The patient was alive Hospital made Death Certificate Hospital's major negligence exposed

जिंदा मरीज का बना दिया डेथ सर्टिफिकेट, अस्पताल की बड़ी लापरवाही हुई उजागर

जिंदा मरीज का बना दिया डेथ सर्टिफिकेट, अस्पताल की बड़ी लापरवाही हुई उजागर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: July 4, 2019 7:08 am IST

जबलपुर । जिले के सबसे बड़े सुभाषचंद्र बोस अस्पताल का कारनामा उजागर हुआ है। अस्पताल में भर्ती एक जिंदा मरीज को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया । लापरवाही की हद तो ये कि अस्पताल के प्रशासनिक विभाग ने उसका डेथ सर्टिफिकेट
भी बना दिया। परिजनों ने जब इस मुद्दे को डॉक्टर्स के सामने उठाया तब जाकर अस्पताल प्रशासन जागा।

ये भी पढ़ें- दुष्कर्म के​ इरादे से बच्ची को ले गया युवक, पुलिस ने दबोचा, घर वालों की सक्रियता से बची मासूम

बता दें कि 60 वर्षीय मरीज बेनीबाई नामदेव स्वाईन फ्लू से पीड़ित हैं । गंभीर स्थिति में उनका इलाज स्वाईन फ्लू वार्ड में चल रहा है। अस्पताल के आईसीयू में महिला का इलाज जारी है। इस दौरान डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया । डॉक्टर की रिपोर्ट पर अस्पताल के प्रशासनिक विभाग ने उसका डेथ सर्टिफिकेट बनाकर परिजनों को दे दिया।

ये भी पढ़ें- युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, ग्रामीणों ने NH92 पर शव रखकर किया चक्काजाम

परिजनों ने जब इस पर आपत्ति जताई तब अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के संबंध में जानकारी जुटाई। मरीज जब जिंदा मिला तो डॉक्टर्स के भी होश उड़ गए। आनन- फानन में मरीज के परिजनों से डेथ सर्टिफिकेट लेकर उसे फाड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें- जब स्कूल वाहनों की चेकिंग करने सड़क पर उतरे जज साहब, कई बसों ने बदला रूट

पीड़ित परिजनों के हंगामा करने पर स्वाईन फ्लू पीड़ित मरीज का इलाज फिर से शुरु किया गया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/opni4cuMuXs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers