दुर्ग : जिले के देवबलौदा में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। रविवार को पांच हिंदू परिवारों का धर्मांतरण ईसाइ धर्म में किया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना हिंदू संगठन से जुड़े लोगों और स्थानीय जीआरपी को दी, जिसके बाद डॉ विशाल चंद्राकर, ज्योति शर्मा, अरुण शर्मा के साथ ही धर्म जागरण मंच, विहिप, बजरंग दल के लोग मौके पर पहुंचे।
Read More: छत्तीसगढ़ में 10 लाख के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, आज 4 संक्रमितों की मौत
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और GRP चरोदा के जवान भी पहुंचे। वहां से पास्टर फरार हो गया। जिसके बाद लोगों ने पांचों परिवारों को समझाइश दी। साथ ही गंगाजल पिलाकर उनकी हिंदू धर्म में वापसी कराई गई। मौके पर रीतू साहू, पद्मा महानंद और संगीता बाघ मिली। जिन्होंने तीन महीने पहले ही धर्मांतरण किया था। इसमें से संगीता और पद्मा देवबलौदा के सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षिका हैं।
Read More: सराफा कारोबारी को नौकर पर था पूरा भरोसा, घर पर भी था आना जाना, लगा गया करोड़ो का चूना