सीधी। पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री कलेश्वर पटेल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की चर्चा शुरू हो चुकी है इसलिये 4 नम्बर को अपने बचाव के लिये प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं। मंत्री पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार किसान कर्ज माफी के नाम पर किसानों से वादा खिलाफी कर चुकी है।
यह भी पढ़ें — राजधानी से गायब हुई दो नाबालिग बहनें, दो दिनों बाद भी नही मिला सुराग, गुस्साए लोगों ने घेरा थाना
उन्होने आगे कहा कि शिवराज सरकार में सबसे अधिक किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होने कहा कि राकेश सिंह धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस की एक वर्ष की सरकार पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं लेकिन प्रश्न चिन्ह तो उनके और उनके पार्टी के ऊपर ही लगा है।
बता दें कि प्रदेश भाजपा द्वारा सरकार के खिलाफ किसान कर्जमाफी, बिजली बिल सहित कई मुद्दों को को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन करने जा रही है, यह आंदोलन 4 नवंबर को होगा। इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह पहले ही घोषणा कर चुके हैं।
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/XQ6JLJy1cRs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>