टोना जादू के शक में मां ने मासूम बेटी को दी दर्दनाक मौत, 10 घंटे तक गर्म कार में बंद रखा, कोर्ट ने दी ये सजा.. देखिए | The painful death given by mother to innocent daughter

टोना जादू के शक में मां ने मासूम बेटी को दी दर्दनाक मौत, 10 घंटे तक गर्म कार में बंद रखा, कोर्ट ने दी ये सजा.. देखिए

टोना जादू के शक में मां ने मासूम बेटी को दी दर्दनाक मौत, 10 घंटे तक गर्म कार में बंद रखा, कोर्ट ने दी ये सजा.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: July 25, 2019 10:16 am IST

कैलिफोर्निया। एक महिला ने भूत-पिशाच भगाने के नाम पर अपनी तीन साल की बेटी को दर्दनाक मौत दे दी। महिला ने 10 घंटे तक बच्ची को 10 घंटे तक गर्म कार में रखकर उसकी हत्या कर दी। क्रूरता के इस मामले में कोर्ट ने मां को 25 साल कैद की सजा सुनाई है।

पढ़ें- हाईकोर्ट का आईजी को निर्देश, सीएसपी के खिलाफ मामले की करें जांच, रि…

सैक्रामेंटो में जिला अटॉर्नी कार्यालय ने बताया कि जून में एंजेला फाकिन को माइया की हत्या का दोषी ठहराया गया और गत शुक्रवार को सजा सुनाई गई। फाकिन के मंगेतर उन्तवन स्मिथ पर भी इस मामले में आरोप लगाए गए और उस पर मुकदमा चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि फाकिन और उसका मंगेतर फरवरी 2016 में कैलिफोर्निया आए थे और अपनी कार में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि जून 2017 में दोनों ने माइया को प्रचंड गर्मी में रखा।

पढ़ें- कोंडागांव के 17 लोगों को राजस्थान से छुड़ाया, मिल मालिक ने बंधक बना..

अभियोजकों ने बताया कि एक बार तो उसे करीब साढ़े चार घंटों तक कार में छोड़ दिया गया और अगले दिन करीब साढ़े नौ घंटों तक रखा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। अभियोजकों ने बताया कि माइया की मौत के बाद फाकिन ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों को बताया कि वह और स्मिथ माइया को भूत-पिशाच से बचाने की कोशिश कर रहे थे। कोर्ट ने इस घटना को कूर बताते हुए आरोपी महिला को 25 साल कैद की सजा सुनाई है।

पढ़ें- 31 जुलाई तक करा सकते हैं अपनी फसलों का बीमा, जानिए कौन सी फसल के लि…

महिला से गैंगरेप की कोशिश नाकाम

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/zl3-quxXfXs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>