जांजगीर, छत्तीसगढ़। जांजगीर के गुदरी गांव में पराली जलाने के दौरान एक किसान की साल भर की मेहनत पलभर में तबाह हो गई।
पराली जलाने के दौरान बगल वाले खेत में भी आग लग गई। खेत में किसान की फसल कटकर रखी गई थी। पराली की आग ने किसान की फसल को पलभर में तबाह कर दिया।
पढ़ें- कांग्रेस विधायक का TI के साथ विवाद का वीडियो वायरल,…
देखें वीडियो-
@RChoubeyCG | @amarjeetcg | #Chhattisgarh | #CGNews | @nstomar | #Parali | #Kisan | #Farmer | @INCChhattisgarh https://t.co/3QwSCkCNwq
— IBC24 News (@IBC24News) November 24, 2020
पढ़ें- राजधानी रायपुर में नाबालिग से गैंगरेप का मामला,…
अपनी सालभर की मेहनत पलभर में आग में खाक होता देख किसान खुद को रोक नहीं पाया। किसान खेत पर ही फूट-फूटकर रोया, क्योंकि फसल की कीमत एक किसान से ज्यादा कोई और नहीं समझ सकता।
पढ़ें- कवर्धा गैंगरेप के चारों आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से..
कर्ज से लेकर न जाने इस फसल को बड़ा करने में किसान ने कितनी जतन और जद्दोजहद की होगी। अपनी फसल को आंखों के सामने राख होता देख किसान रो-रोकर बेहाल है। इस घटना के बाद राजस्व विभाग को नुकसान के आंकलन के लिए सूचित किया गया है। वहीं किसान ने मुआवजे की मांग की है।