भोपाल। झारखंड के बोकारो से आ रही ऑक्सीजन टैंकर की उत्तर प्रदेश में लूट कर ली गई है, यह ऑक्सीजन सागर जिले के लिए लाई जा रही थी। यूपी में टैंकर लूटकर यूपी की जीआरपी कब्जा करके झांसी ले जा रहे हैं, आरोप है कि टैंकर के अंदर जबरन जीआरपी के दो जवान बैठे हैं।
ये भी पढ़ेंः जबलपुर-विदिशा समेत आज प्रदेश के इन 7 जिलों में बढ़ाय…
इधर सागर डिवीजन के कमिश्नर का यूपी के अफसरों से चर्चा जारी है, मामले पर हाई लेवल मीटिंग की जा रही है, चीफ सेक्रेटरी इकबाल सिंह लगातार सेंट्रल कमेटी से चर्चा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः रामायण और धार्मिक कथाएं देखते हुए कोरोना से जंग जीत…
बता दें कि पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी है, बताया जा रहा है कि इस टैंकर को वाराणसी में कैप्चर कर लिया गया है, जिसे झांसी ले जाया जा रहा है। हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की टैंकर की लूट पर पहले से ही आदेश जारी किया हुआ है कि इसकी लूट पर सीधे फांसी की सजा दी जाएगी लेकिन यूपी में इस बात का भी खौफ नहीं है और जीआरपी द्वारा ही टैंकर की लूट कर ली गई है।
ये भी पढ़ेंः 5 मई तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, छत्तीसगढ़ का एक …
Illegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
6 hours ago